
कमालगंज में शुक्रवार को नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन उषा आई केयर सेंटर,आवास विकास, फर्रुखाबाद द्वारा किया गया।
जिसमें डॉक्टर खुशबू जयसवाल एवं डॉक्टर अभिषेक त्रिपाठी ने पचास से अधिक मरीजों की आंखों की जांच के साथ ही स्वस्थ रखने के लिए अनेकों उपाय बताएं एवं उनकी बीमारियों का इलाज किया।
इस मौके पर डॉक्टर अभिषेक त्रिपाठी ने बताया की आखों की सभी प्रकार की जांचे व इलाज कम दामों में कराए।

आंखें हमारे लिए अनमोल हैं और इसके बिना हम इस खूबसूरत दुनिया को नहीं देख सकते। यह जानते हुए भी अक्सर हम आंखों के स्वास्थ्य के बारे में बहुत गंभीरता से नहीं सोचते। बदलते परिवेश के बीच आंख कैसे स्वस्थ रह सकती है उसके उपाय एवं सावधानियां अस्पताल के सदस्यों द्वारा गंभीरता के साथ बताई



More Stories
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने कूड़े का प्रबंधन न करने पर दो होटलों पर 1.04 लाख का लगाया जुर्माना।
एसडीएम सिकंदराबाद को दूषित पानी की बोतल उपहार के रूप में देकर किया विरोध।
यूपी में बिजली कनेक्शन लेना हुआ सस्ता,नए कनेक्शन में मीटर का दाम 2800,UPPCL ने नए मीटर की दरें की लागू।