September 1, 2025

NCR Live News

Latest News updates

मच्छरों का प्रकोप रोकने के लिए ग्रेनो में फॉगिंग अभियान शुरू।

षग्रेटर नोएडा। मच्छरों व मच्छर जनित बीमारियों को नियंत्रित करने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के जनस्वास्थ्य विभाग ने फॉगिंग अभियान शुरू कर दिया है। प्राधिकरण ने 01 अक्तूबर से 31 अक्तूबर तक के लिए फॉगिंग के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है।

इसे ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के प्रभारी जीएम प्रोजेक्ट सलिल यादव ने बताया कि फॉगिंग कराने के लिए अलग-अलग टीमें बनाई गई हैं। 01 अक्तूबर को सेक्टर अल्फा वन व टू, बीटा वन व टू, गामा वन व स्टाफ कालोनी, सैनी गांव, सेक्टर 10, कैलाशपुर, छपरौला, समसपुर, पतला खेड़ा, चिपियाना बुजुर्ग व वैदपुरा, सेक्टर-1 में फॉगिंग की गई। दो अक्तूबर को डेल्टा वन, टू व थ्री, जीबीयू, गामा-टू, चचूला, बुलंदखेड़ा, तालड़ा, झालड़ा, जलपुरा, गोशाला, देवटा, गुलिस्तानपुर, कुलीपुरा में फॉगिंग की जाएगी। सलिल यादव ने कहा है कि अगर कहीं पर शेड्यूल के हिसाब से फॉगिंग नहीं हो रही है तो ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के कॉल सेंटर नंबर 0120-2336046, 47 व 48 पर कॉल कर सकते हैं या फिर 8800203912 पर व्हाट्स एप मैसेज कर सकते हैं। इसके अलावा जनस्वास्थ्य विभाग के नंबर -9711473868 और 7011880693 पर व्हाट्स एप मैसेज कर सकते हैं।

About Author