February 6, 2025

NCR Live News

Latest News updates

नोएडा सेक्टर 63 पुलिस ने 60 नकली चाइना मेड आईफोन व 4 लाख 50 हजार रूपये के साथ 3 ठगो को किया गिरफ्तार, नकली आईफोन को ओरिजनल डिब्बे में पैक कर ऑनलाइन ग्राहकों को बनाते थे ठगी का शिकार।

नोएडा दिनांक 30.11.22 को थाना सेक्टर 63 पुलिस द्वारा अभियुक्त 1.ललित त्यागी उर्फ प्रशांत प्रियदर्शी उर्फ मोनू पुत्र नरेश मिश्रा निवासी आरएच 19 लेन वन आमगोला पड़ाव पोखर थाना मिठनपुरा जिला मुजफ्फरनगर बिहार वर्तमान पता फ्लैट नंबर 1103 टावर चीयर्स सिक्का कामना ग्रीन्स सेक्टर 143 थाना सेक्टर 142 गौतमबुद्धनगर 2.अभिषेक कुमार पुत्र धर्मवीर सिहं निवासी पवनी थाना रायपुर जिला सौनभ्रद वर्तमान पता रश्मी निवास भरतपूरम कालोनी सुसवाही थाना लंका वाराणसी 3.रजनीश रंजन पुत्र विजय कुमार शर्मा निवासी ग्राम मखदूम पुर थाना मखदूमपुर जिला जहानाबाद बिहार वर्तमान पता ग्राम छपरौली थाना एक्सप्रेस वे नोएडा गौतमबुद्धनगर को बहलोलपुर अंडर पास के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से 60 नकली आई फोन, एक डस्टर कार, 04 लाख 50 हजार रूपये नकद, फर्जी आधार कार्ड बरामद। अभियुक्त की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना सेक्टर 63 पर मु0अ0सं0 434/22 धारा 419/420/467/468/471/34/406 भादवि पंजीकृत किया गया है।

घटना कारित करने का विवरणः-
अभियुक्तों द्वारा फर्जी आधार कार्ड पर फर्जी फर्म रजिस्टर्ड कराकर, नकली चाईना मेड आई फोन को सस्ते दामो मे दिल्ली से लाकर व आई फोन के डब्बे, सील व स्टीकर आदि को अलीबाबा वेबसाइट से आनलाईन खरीदकर व उनको पैक कर नोएडा में असली आई फोन 13 के दाम पर बेचकर लोगो से ठगी करना तथा सी 59 सेक्टर 63 मे फर्जी एक्सचेंज को संचालित कर भारत सरकार को करोडो रुपये की राजस्व हानि पहुचाना। 12 हजार का नकली आई.फोन व 4500 रू0 का आई.फोन का डिब्बा , 1000 रू0 का स्टीकर , कुल कीमत 17,500 रू0 का बनाकर 53,000 हजार रूपये में बचते थे इस आई.फोन की मूल कीमत लगभग 66,000 रूपये है तथा उपरोक्त अभियुक्तगण जो स्टीकर एप्पल का ऑनलाइन मंगाते थे उसे एप के माध्यम से स्केन करके आई.एम.ई.आई असली दिखाता था।
अभियुक्तों का विवरणः
1.ललित त्यागी उर्फ प्रशांत प्रियदर्शी उर्फ मोनू पुत्र नरेश मिश्रा निवासी आरएच 19 लेन वन आमगोला पड़ाव पोखर थाना मिठनपुरा जिला मुजफ्फरनगर बिहार वर्तमान पता फ्लैट नंबर 1103 टावर चीयर्स सिक्का कामना ग्रीन्स सेक्टर 143 थाना सेक्टर 142 गौतमबुद्धनगर।
2. अभिषेक कुमार पुत्र धर्मवीर सिहं निवासी पवनी थाना रायपुर जिला सौनभ्रद हाल पता रश्मी निवास भरतपूरम कालोनी सुसवाही थाना लंका वाराणसी
3.रजनीश रंजन पुत्र विजय कुमार शर्मा निवासी ग्राम मखदूम पुर थाना मखदूमपुर जिला जहानाबाद बिहार हाल पता ग्राम छपरौली थाना एक्सप्रेसवे नोएडा गौतमबुद्धनगर

About Author

एक्सक्लूसिव खबरें