ग्रेटर नोएडा आज दिनांक 09.12.2022 को थाना बीटा-2 पुलिस व स्वाट टीम द्वारा चेकिंग के दौरान कुख्यात अपराधी 1.राशिद उर्फ लम्बू पुत्र इलियास स्थायी पता मोहल्ला सरायकाजी, कोतवाली शहर, बुलन्दशहर वर्तमान पता 40 फुटा रोड, नवाब का मकान, शाहिन बाग, थाना शाहीन बाग, दिल्ली व सह-अभियुक्त 2.नदीम पुत्र नन्हे खां निवासी मकान नम्बर 77, मौहल्ला फरेहशान, अंसारी रोड, चौक बिहार, लालकुआं, थाना कोतवाली नगर, बुलन्दशहर वर्तमान पता मकान नम्बर सी-1, हाजी कॉलोनी, ओखला, थाना ओखला, दिल्ली को थाना क्षेत्र के नट मढैया गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से 02 अवैध तमंचे मय 04 कारतूस जिंदा .315 बोर व एक मारूती कार बिना नम्बर प्लेट बरामद की गई है।
संक्षिप्त विवरणः
अभियुक्त राशिद उर्फ लम्बू एक कुख्यात अपराधी है जिसका हत्या, लूट एवं डकैती आदि के अभियोगों का एक लम्बा आपराधिक इतिहास है जिसके विरूद्ध प्रदेश के विभिन्न जनपदों व उत्तराखण्ड राज्य में कुल 29 मुकदमे दर्ज है। अभियुक्त राशिद उर्फ लम्बू ने जनपद बुलन्दशहर, गौतमबुद्धनगर, मेरठ, हापुड व उत्तराखण्ड राज्य के देहरादून में हत्या, लूट, चोरी एवं डकैती की कई घटनाओं को अंजाम दिया है। आज भी किसी घटना को अंजाम देने के लिए अपने साथी के साथ थाना क्षेत्र में घूम रहा था जिसपर थाना बीटा-2 पुलिस टीम व स्वाट टीम के द्वारा तत्परता दिखाते हुए अभियुक्त राशिद उर्फ लम्बू व सह-अभियुक्त नदीम उपरोक्त को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है।
अभियुक्तों का विवरणः
1.राशिद उर्फ लम्बू पुत्र इलियास स्थायी पता मोहल्ला सरायकाजी, कोतवाली शहर, बुलन्दशहर वर्तमान पता 40 फुटा रोड, नवाब का मकान, शाहिन बाग, थाना शाहीन बाग, दिल्ली।
2.नदीम पुत्र नन्हे खां निवासी मकान नम्बर 77, मौहल्ला फरेहशान, अंसारी रोड, चौक बिहार, लालकुआं, थाना कोतवाली नगर, बुलन्दशहर वर्तमान पता मकान नम्बर सी-1, हाजी कॉलोनी, ओखला, थाना ओखला, दिल्ली।
More Stories
बुलन्दशहर 2 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की 2 मोटरसाइकिल,1 स्कूटी व अवैध छुरी बरामद।
नोएडा थाना सेक्टर 58 पुलिस द्वारा लूट/चोरी की योजना बनाते हुये 4 मोबाईल स्नैचर गिरफ्तार,कब्जे से लूट का 1 मोबाईल फोन व अवैध शस्त्र बरामद।
बुलन्दशहर नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले 2 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार,कब्जे से 2 लैपटॉप,एक प्रिंटर व 14 मोबाइल बरामद।