ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर कोतवाली रबूपुरा पुलिस का सराहनीय कार्य, कोतवाली रबूपुरा पुलिस द्वारा 2 नफर अभियुक्तगण 1. वसीम पुत्र रहीस उम्र 33 वर्ष निवासी मौ0 भीतर कोर्ट थाना सिकन्द्राबाद जिला बुलन्दशहर 2. शाहरुख पुत्र मुन्ना उम्र 25 वर्ष निवासी मौ0 कोर्ट खुर्जा थाना खुर्जा सिटी बुलन्दशहर को गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से 02 अदद तमंचा 315 बोर व 04 जिन्दा कारतूस एक मारुति सीजशुदा जिसका रजिस्ट्रेशन नं0 DL9CQS5577 सीजशुदा, 06 मैटल क्रैश प्लेटे यमुना एक्सप्रेस वे से चोरी हुयी बरामद की गयी है सम्बन्धित मु.अ.सं. 222/2022 धारा 379/411 भादवि0, स्क्रेप छोटे बडे हिस्सों में(एल्यूमिनियम,लोहा व तांबा) वजन करीब 160 किलो बरामद किया गया । पुलिस आयुक्त, कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर एवं पुलिस उपायुक्त , अपर पुलिस उपायुक्त, ग्रेटर नोएडा के निर्देशन में एवं सहायक पुलिस आयुक्त, चतुर्थ ग्रेटर नोएडा के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना रबूपुरा के कुशल नेतृत्व में थाना रबूपुरा पुलिस द्वारा गस्त/चैकिंग, तलाश पतारसी सुरागरसी माल/मुल्जिमान के दौरान दिनांक 10.12.22 की समय 00.25 बजे मौहम्मदपुर जादौन चौराहा के पास से 02 नफर अभियुक्तगण 1. वसीम पुत्र रहीस उम्र 33 वर्ष निवासी मौ0 भीतर कोर्ट थाना सिकन्द्राबाद जिला बुलन्दशहर 2. शाहरुख पुत्र मुन्ना उम्र 25 वर्ष निवासी मौ0 कोर्ट खुर्जा थाना खुर्जा सिटी बुलन्दशहर को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण के कब्जे से 02 अदद तमंचा 315 बोर व 04 जिन्दा कारतूस एक मारुति सीजशुदा जिसका रजिस्ट्रेशन नं0 DL9CQS5577 सीजशुदा 06 मैटल क्रैश प्लेटे, यमुना एक्सप्रेस वे से चोरी हुयी बरामद की गयी है सम्बन्धित मु.अ.सं. 222/2022 धारा 379/411 भादवि0, स्क्रेप छोटे बडे हिस्सों में(एल्यूमिनियम,लोहा व तांबा) वजन करीब 160 किलो बरामद किये गये। जिस संबंध में मु0अ0सं0 250/2022 धारा 414 भादवि व मु0अ0स0 222/2022 धारा 379,411 भादवि , थाना रबूपुरा गौतमबुद्दनगर बनाम वसीम व शाहरुख व मु0अ0सं0 251/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम वसीम, मु0अ0सं0 252/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम शाहरुख थाना रबूपुरा पर पंजीकृत किया गया। अभियुक्तगण शाहरुख व वसीम उपरोक्त शातिर किस्म के अपराधी है । अभियुक्तगण शाहरूख व वसीम उपरोक्त को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
नाम व पता गिरफ्तार अभियुक्तगण
1.वसीम पुत्र रहीस उम्र 33 वर्ष निवासी मौ0 भीतर कोर्ट थाना सिकन्द्राबाद जिला बुलन्दशहर
2.शाहरुख पुत्र मुन्ना उम्र 25 वर्ष निवासी मौ0 कोर्ट खुर्जा थाना खुर्जा सिटी बुलन्दशहर
अभियुक्तगण का आपराधिक विवरण
1. मु0अ0सं0 250/2022 धारा 414 भादवि बनाम वसीम व शाहरुख थाना रबूपुरा गौतमबुद्दनगर
2. मु0अ0सं0 251/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम वसीम, थाना रबूपुरा गौतमबुद्दनगर
3. मु0अ0सं0 252/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, थाना रबूपुरा गौतमबुद्दनगर
4. मु0अ0स0 222/2022 धारा 379,411 भादवि , थाना रबूपुरा गौतमबुद्दनगर
अभियुक्तगण से बरामदगी का विवरण*
1. 02 अदद तमंचा 315 बोर व 04 जिन्दा कारतूस बरामद
2. एक मारुति सीजशुदा जिसका रजिस्ट्रेशन नं0 DL9CQS5577 सीजशुदा
3. 06 मैटल क्रैश प्लेटे, यमुना एक्सप्रेस वे से चोरी हुयी बरामद की गयी है सम्बन्धित मु.अ.सं. 222/2022 धारा 379/411 भादवि0 बरामद
4. स्क्रेप छोटे बडे हिस्सों में(एल्यूमिनियम,लोहा व तांबा) वजन करीब 160 किलो बरामद
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
1. प्रभारी निरीक्षक विवेक कुमार श्रीवास्तव. थाना रबूपुरा गौतमबुद्धनगर ।
2. उ0नि0 वासिफ अहमद, थाना रबूपुरा गौतमबुद्धनगर
3. उ0नि0 नीरज सिंह थाना रबूपुरा गौतमबुद्धनगर
4. का0 2031 अकित बालियान, थाना रबूपुरा गौतमबुद्धनगर
5. का0 1994 अभिषेक पंवार , थाना रबूपुरा गौतमबुद्धनगर
6. का0 3078 अंकुर राठी , थाना रबूपुरा गौतमबुद्धनगर
7. का0 2272 दीपक , थाना रबूपुरा गौतमबुद्धनगर
More Stories
बुलन्दशहर 2 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की 2 मोटरसाइकिल,1 स्कूटी व अवैध छुरी बरामद।
नोएडा थाना सेक्टर 58 पुलिस द्वारा लूट/चोरी की योजना बनाते हुये 4 मोबाईल स्नैचर गिरफ्तार,कब्जे से लूट का 1 मोबाईल फोन व अवैध शस्त्र बरामद।
बुलन्दशहर नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले 2 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार,कब्जे से 2 लैपटॉप,एक प्रिंटर व 14 मोबाइल बरामद।