January 16, 2026

NCR Live News

Latest News updates

नोएडा थाना सेक्टर 58 पुलिस द्वारा 2 चैन स्नैचर गिरफ्तार, कब्जे से लूट गयी सोने की चैन (वजन करीब 3 तोला) व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल स्पलेण्डर प्लस बरामद।

थाना सेक्टर-58, नोएडा की पुलिस टीम द्वारा दिनांक 12.12.2022 को अग्रवाल तिराहा के पास सेक्टर-58 नोएडा से 02 शातिर चैन स्नैचर को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से लूट के सोने की चैन (वजन करीब 3 तोला) व घटना में प्रयुक्त मो0सा0 स्पलेण्डर प्लस रजि0 नं0 यू0पी0 14ई0एन0-7201 बरामद हुआ है।
विवरण:अभियुक्त 1. आकाश चौधरी 2. विनय तिवारी शातिर किस्म के अपराधी हैं जिनके द्वारा मो0सा0 पर सवार होकर मौका पाकर सूनसान वाले स्थान पर राह चलते जनता के व्यक्तियो से उससे सोने की चैन छीन लेते है। इनका मुख्य सरगना सौरभ उर्फ गोली है, इसके कहने पर इन दोनो द्वारा चैन स्नैचिंग करते है तथा लूटे गये चैन को भी सौरभ उर्फ गोली स्वयं ही ले लेता है तथा इसे बेचकर पैसो को आपस में बांटता है। पूछताछ पर ज्ञात हुआ कि इनसे बरामद चैन के बारे में बताया कि इनके द्वारा दिनांक 10.12.2022 को इन दोनो ने इसी मो0सा0 पर सवार होकर ए-58 सेक्टर 57 नोएडा के सामने रोड किनारे खडे एक व्यक्ति के गले मे पहनी हुई चैन छीनी थी। चैन छीनकर ये लोग खोडा भाग आये थे। यह चैन इन्होने सौरभ उर्फ गोली के कहने पर छीनी है। छीनी हुयी चैन को ये लोग सौरभ उर्फ गोली को बेचने के लिये देते है। यह चैन भी सौरभ गोली को बेचने के लिये देनी थी। आज भी ये लोग मो0सा0 से चैन छीनने के लिये निकले थे। बरामदा चैन के सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0-570/22 धारा 392 भादवि पंजीकृत है।

गिरफ्तार अभियुक्तो का विवरण-
1.आकाश चौधरी पुत्र राकेश चौधरी नि0 ग्राम खोडा थाना सैफऊ जिला हाथरस हाल पता उपाध्याय का मकान गली नं0-11/12 वन्दना एन्कलेव खोडा कालोनी गाजियाबाद
2.विनय तिवारी पुत्र त्रियोगी नारायण तिवारी नि0- ग्राम ढवोरा थाना पनवार जिला रीवा मध्य प्रदेश हाल पता सरस्वती बिहार खोडा कालोनी गाजियाबाद
फरार अभियुक्त का विवरण-
सौरभ उर्फ गोली तपश यादव निवासी-खोडा कालोनी गाजियाबाद

About Author