February 6, 2025

NCR Live News

Latest News updates

स्वच्छता में नंबर वन आओ, इनाम पाओ,ग्रेनो प्राधिकरण ने स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए शुरू की रैंकिंग प्रतियोगिता, प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए 12 से 31 दिसंबर तक करें ऑनलाइन आवेदन।

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा की स्वच्छता मुहिम को आगे को बढ़ाते हुए प्राधिकरण ने सभी बल्क वेस्ट जनरेटरों के लिए स्वच्छता रैकिंग प्रतियोगिता शुरू कर दी है। 12 दिसंबर से आवेदन शुरू हो गए हैं। 31 दिसंबर तक आवेदन किए जा सकते हैं। गीले कचरे (घरेलू वेस्ट) का प्रबंधन कर रहीं संस्थाओं के लिए यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। इस प्रतियोगिता में पहले पांच स्थान पर आने वाली संस्थाओं को पुरस्कृत भी किया जाएगा।
दरअसल, ग्रेटर नोएडा में ठोस अपशिष्ट कूड़ा प्रबंधन नियम 2016 लागू है। इसके तहत बल्क वेस्ट जनरेटरों को घरेलू कूड़े का निस्तारण खुद से करना होता है। प्राधिकरण री-साइकिल न हो पाने वाले इनर्ट वेस्ट को ही उठाता है। बल्क वेस्ट जनरेटरों में 100 किलोग्राम प्रतिदिन कचरा उत्पन्न करने वाली या फिर 5000 वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्रफल वाली इकाइयां आती हैं। स्वच्छता की इस मुहिम को और प्रोत्साहित करने के लिए प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी के निर्देश पर स्वच्छता रैकिंग प्रतियोगिता आयोजित किया जा रहा है। प्राधिकरण के जनस्वास्थ्य विभाग ने बल्क वेस्ट जनरेट करने वाली सभी इकाइयों (वाणिज्यिक, राजकीय कार्यालय, होटल, संस्थागत व आवासीय इकाइयों और अस्पतालों ) से आवेदन मांगे हैं। ये इकाइयां ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की वेबसाइट पर स्वच्छता रैंकिंग के नाम से दिए गए लिंक पर उपलब्ध गूगल फार्म पर जाकर अपना ब्योरा भर सकती हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर है। प्राधिकरण ने प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए कई पैरामीटर तय किए हैं। इससे जुड़ी जानकारी भी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की वेबसाइट (http://www.greaternoidaauthority.in) पर उपलब्ध है। आवेदन करने वाली संस्थाओं के आवेदनों को 01 से 15 जनवरी के बीच परखा जाएगा और इसके बाद प्राधिकरण की टीम मौके पर जाकर परीक्षण करेगी। जनवरी के अंतिम सप्ताह में प्रतियोगिता के विजेताओं का एलान किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में पहले पांच पायदान पर रहने वाली इकाइयों को पुरस्कृत किया जाएगा। पहले स्थान पर आने वाली संस्था को 30 हजार, दूसरे स्थान पर रहने वाली इकाई को 25 हजार, तीसरे स्थान पर आने वाली को 20 हजार, चौथे स्थान पर 7500 रुपये और पांचवें स्थान पर रहने वाली इकाई को 5000 रुपये इनाम मिलेंगे। एसीईओ प्रेरणा शर्मा ने स्वच्छता रैकिंग प्रतियोगिता में ग्रेटर नोएडा की सभी इकाइयों को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया है।

About Author

एक्सक्लूसिव खबरें