February 6, 2025

NCR Live News

Latest News updates

दिल्ली तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम ने सरकार को दिये बजट सुझाव।

दिल्ली तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज ओस्तवाल व तेरापंथ फोरम प्रोफेशनल,दिल्ली के अध्यक्ष राजेश कुमार जैन और राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अभय चिंडालिआ ने आज माननीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर से मुलाकात कर उनसे प्री बजट संबंधी सुझावों पर चर्चा की तथा टी पी ऍफ़ के 2000 से ज्यादा CA मेंबर्स द्वारा दिये गए बजट सुझावों सम्बन्धी ज्ञापन मंत्री को दिया । मंत्री ने बजट सम्बन्धी सुझावों को वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण तक पहुँचाने का आश्वासन दिया।ओस्तवाल ने मंत्री को टी पी ऍफ़ की देश भर में चल रही गतिविधियों के बारे में माननीय मंत्री जी को अवगत कराया । तेरापंथ फोरम प्रोफेशनल , दिल्ली के अध्यक्ष राजेश कुमार जैन ने बताया कि बजट सुझावों को तैयार करने में टी पी ऍफ़ , दिल्ली से सहसंयोजक CA अशोक कुमार जैन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम 7300 पेशेवर सदस्यों की संस्था है जिसमे डॉक्टर्स , इंजिनीर्स , वकील , CA , ICWA तथा अन्य पेशेवर लोग शामिल है। टी पी ऍफ़ के प्रमुख उद्देश्य आध्यात्मिकता , स्वास्थ्य, इंटेलेक्चुअल सर्विसेज , नेटवर्किंग एंड फ़ेलोशिप और शिक्षा के साथ समाज सेवा है।

 

About Author

एक्सक्लूसिव खबरें