August 30, 2025

NCR Live News

Latest News updates

ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर हुआ बड़ा सड़क हादसा,नोएडा एक्सप्रेसवे पर यात्रियों से भरी 2 बसो की आपस में हुई टक्कर,3 लोगों की मौत 10 लोग घायल,अस्पताल में घायलों का हालचाल लेने पहुंचे एसीपी फर्स्ट।

ग्रेटर नोएडा आज दिनांक 18-12-2022 को सुबह करीब 05 बजे परी चौक से नोएडा जाने वाली सड़क पर सेक्टर 157 नोएडा के सामने दो बसों में टक्कर हो गई इनमें से एक बस MP 04 PA 3243 मध्यप्रदेश के शिवपुरी से दिल्ली जा रही थी और दूसरी बस UP17 AT 6460 प्रतापगढ़ से आनंद विहार जा रही थी इस घटना में अस्पताल में इलाज के दौरान 03 लोगो की मृत्यु हो गयी है, घायलों में 03 को यथार्थ अस्पताल ग्रेटर नोएडा और 10 को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, यातायात सुचारु रुप से संचालित है। आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

About Author