August 30, 2025

NCR Live News

Latest News updates

तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम दिल्ली ने मेधावी छात्रों को किया सम्मानित,राजेश कुमार जैन, अध्यक्ष टीपीएफ दिल्ली ने बच्चों का किया उत्साह वर्धन।

नई दिल्ली। 17 दिसंबर 2022 को टीपीएफ दिल्ली की टीम द्वारा मेधावी छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। अणुव्रत भवन में शासन साध्वी संघ मित्रा ठाणा पाँच की उपस्थिति में कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत गनाधिपति गुरुदेव आचार्य  महाश्रमण  के मंगल पाठ से हुई।

मेधावी सम्मान टीपीएफ की शैक्षिक परियोजनाओं का हिस्सा है। सपना जैन द्वारा शिक्षा परियोजना और करियर परामर्श के साथ कार्यक्रम शुरू हुआ।

राजेश कुमार जैन, टीपीएफ दिल्ली अध्यक्ष ने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए अपने विचार और वर्तमान टीम की एक महीने की टीपीएफ यात्रा साझा की। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया इस अवसर पर मेल के माध्यम से शुभकामना संदेश भेजा। मेधावी छात्र-छात्राओं को टीपीएफ गौरव श्री केसी जैन जी एवं उत्तर क्षेत्र अध्यक्ष श्री विजय नाहटा जी द्वारा जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिली ।उसके बाद साध्वी  शील प्रभा ने छात्रों को मंगल भावना संदेश दिया। टीपीएफ़ के आध्यात्मिक पर्यवेक्षक मुनि रजनीश कुमार  ने आध्यात्मिक मार्गदर्शन किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धन्यकुमार जिनप्पा गुंडे , एनसीएम सदस्य जैन अल्पसंख्यक भारत सरकार ने छात्रों से कहा कि यदि आप अनुशासित हैं तो छोटे शहरों और स्थानों से होने के बावजूद आप कहीं भी पहुंच सकते हैं। गेस्ट ऑफ ऑनर डॉ. शालिनी आडवाणी जी, बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट पाथवे स्कूल ने छात्रों को सही करियर के चयन के बारे में मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम का संचालन टीपीएफ दिल्ली की सचिव कविता बरडिया और श्रेणिक जैन वीपी ने किया।
79 मेधावी छात्रों को पुरस्कार वितरित किए गए, इसमें से 22 स्वर्ण पदक विजेता, 32 रजत पदक विजेता और 25 कांस्य पदक विजेता थे। कई छात्र-छात्राएं ऐसे थे जिनके साथ उनके माता-पिता के साथ-साथ दादा-दादी भी थे। कुछ छात्र स्वयं इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके लेकिन उनके दादा-दादी/नाना-नानी/प्रतिनिधियों ने पुरस्कार प्राप्त किया। दादा-दादी को अपने पोते की ओर से पुरस्कार लेते हुए देखना वास्तव में गर्व का क्षण था। 97% से अधिक अंक प्राप्त करने पर पहली श्रेणी यानी गणाधिपति गुरुदेव श्री तुलसी पुरस्कार में गोल्फ मेडल पाने वाले सात छात्रों में लक्ष्य भंसाली, निहारिका सुराणा, निष्ठा जैन, नूपुर जैन, सांची सिंघल, सीरत जैन और यश दुगर हैं। मेधावी छात्र के परिवार से लगभग 100 लोगों ने इस अवसर की शोभा बढ़ाई। डॉ शालिनी आडवाणी द्वारा एक कैलेंडर लॉन्च किया गया, और ई पैक ग्रुप नोएडा से श्री बजरंग जी बोथरा और लक्ष्मी पत बोथरा ने कैलेंडर को प्रायोजित करने के लिए अपनी सहमति दी।
मेधावी हर्षिता धारीवाल और मेधावी हर्षिता सेठिया ने टीम निर्माण गतिविधि में पुरस्कार जीता। छात्रों के लिए एक प्रश्नोत्तरी का भी आयोजन किया गया, मेधावी यश ने पहला पुरस्कार जीता, मेधावी पीयूष तातेर ने दूसरा पुरस्कार जीता और मेधावी तृप्ति सेठिया ने तीसरा पुरस्कार जीता। मेधावी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के छह विजेताओं को प्रीति जैन द्वारा प्रायोजित उपहार, तारा देवी गेलड़ा और निर्मला जी बैद ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए।
टीपीएफ के राष्ट्रीय अध्यश्र पंकज औस्तवाल ने इस अवसर पर सभी मेधावी छात्रों को शुभकामना संदेश दिया। कार्यक्रम के संयोजक रतन लोढ़ा थे। मन्ना लाल निलेश बैद, अशोक कुमार दुगर और सुशील कुमार जैन ने मेधावी छात्र सम्मान समारोह कार्यक्रम को प्रायोजित किया। प्रशंसा के प्रतीक के रूप में सभी प्रायोजकों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।
इस अवसर पर टीपीएफ गौरव सम्पत मल नाहटा, जीतो उत्तर क्षेत्र अध्यक्ष बजरंग बोथरा दिल्ली सभा अध्यक्ष सुखराज सेठिया, दिल्ली युवक परिषद अध्यक्ष विकास सुराणा, दिल्ली सभा उपाध्यक्ष लक्ष्मी पत बोथरा, बाबूलाल दूगड़, दक्षिण दिल्ली सभा अध्यक्ष हीरा लाल गेलडा, पूर्व अध्यक्ष अनुव्रत महासमिति बाबूलाल गोलछा उपस्थित थे। टीपीएफ परिवार की ओर से टीपीएफ उत्तर क्षेत्र सचिव भरत बेगवानी, उत्तर क्षेत्र वीपी नंदलाल , नोएडा अध्यक्ष प्रसन्न सुराणा, उत्तर क्षेत्र पूर्व अध्यक्ष श्रील लूणकर, पूर्व सचिव सुश्री स्वीटी जैन, पूर्व अध्यक्ष टीपीएफ दिल्ली  संजय जैन, नवनीत जी दुगड़ और हेमा जैन दिल्ली कार्यकारिणी समिति के उपाध्यक्ष कमल रामपुरिया, पॉची जैन, श्रेणिक जैन, सचिव कविता बरड़िया, कोषाध्यक्ष दीपक कुचेरिया, फेमिना सह-संयोजक प्रीति दुगड़,  पूजा जैन,  गरिमा बोथरा, निशा रामपुरिया,  अनिल रांका,  प्रतीक जैन,  रतन लोढ़ा अंकित श्यामसुखा भी उपस्थित थे।

About Author