25 दिसंबर, ग्रेनो रामलीला कमेटी, ग्रेटर नोएडा के अध्यक्ष व शहर के प्रमुख समाजसेवी स0 मनजीत सिंह ने अपने जन्मदिन पर जरुरतमंदों को गर्म जैकेट भेंट कर उन्हें बढ़ती हुई ठंड से राहत प्रदान की।

हरेंद्र भाटी व चाचा हिन्दुस्तानी ने बताया कि हरदिल अजीज व शहर के सभी धार्मिक व सामाजिक कार्यो में अग्रणी रहने वाले स. मंजीत सिंह ने कड़कड़ाती ठंड से राहत देने के लिये 200 से अधिक जरुरतमंदों को गर्म जैकेट प्रदान कर अपने जन्मदिन को यादगार बना दिया। उन्होंने बताया कि जैकेट वितरण में मार्केट के लोगों व अन्य साथियों ने भी सहयोग किया ।
जैकेट पाकर लोगों ने ठंड में राहत की साँस ली व मंजीत सिंह जी की लंबी आयु की कामना की



More Stories
ग्रेनो प्राधिकरण ने दूषित पानी की शिकायतों के मद्देनजर एहतियातन रैंडम जांच की शुरू,वर्क सर्किल वाइज जांच के लिए कुल आठ टीमें गठित।
ग्रेटर नोएडा कासना से सिरसा होकर ईस्टर्न पेरिफेरल जाना होगा आसान,कासना से सिरसा तक की रोड को तीन से चार लेन करने की तैयारी।
किसान एकता महासंघ में आस्था रखते हुए दर्जनों लोगों ने मिलन फार्म हाउस सिकंदराबाद में संगठन में सदस्यता ग्रहण की।