February 5, 2025

NCR Live News

Latest News updates

ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा-2 पुलिस ने सैन्ट्रो चोर गैंग के दस,दस हजार रूपये के इनामी दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।

ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर दिनांक 27.12.2022 को थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा सैन्ट्रो चोर गैंग के 10,000-10,000 रूपये के इनामी दो अभियुक्त 1.जगदीश प्रसाद पुत्र रामप्रसाद निवासी गांव भारतपुरा, थाना बिजावर, जिला छतरपुर, मध्यप्रदेश वर्तमान पता सी-56, खजानवाली मायापुरी, थाना मायापुरी, दिल्ली व 2.बाबूलाल पुत्र लखनलाल निवासी कालापानी, थाना छतरपुर, जिला छतरपुर, मध्यप्रदेश वर्तमान पता चन्द्रविहार, दिल्ली को थाना क्षेत्र के पैट्रोल पम्प के पास ऐच्छर से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों की निशादेही पर दिल्ली स्थित गोदाम से चोरी की गाड़ियों की 4 सीटें (दो टूटी व दो सही सीट), सात सैन्ट्रो कार के टायर मय रिम, दो सीएनजी सिलेण्डर कार गैस किट के, दो स्टेयरिग मय एक्सल, चार व्हील ड्रम मय सोकर, एक डैस बोर्ड रंग काला, एक हैड लाइट मय माउथ, विन्डो साइड के चौस के कटे हुए दो लोहे के सफेद पार्टस, सात नम्बर प्लेट, तीन रजिस्ट्रेशन सर्टीफिकेट की छाया प्रति, एक रजिस्टर व एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है।

घटना का विवरणः
अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है जो कि अपने सहअभियुक्तों के साथ मिलकर चोरी की गाडियों को सस्ते दामों में खरीदकर दिल्ली स्थित गोदाम में पार्ट्स में कटवाकर अवैध धन अर्जित करते हैं। आज दिनांक 27.12.2022 को थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा सैन्ट्रो वाहन चोर गैंग के दो सदस्यों जगदीश प्रसाद व बाबूलाल उपरोक्त को पैट्रोल पम्प के पास ऐच्छर से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों की निशादेही पर दिल्ली स्थित गोदाम से चोरी के वाहनों से सम्बन्धित गाड़ियों का भारी मात्रा में सामान बरामद किया गया है।
अभियुक्तों का विवरणः

1.जगदीश प्रसाद पुत्र रामप्रसाद निवासी गांव भारतपुरा, थाना बिजावर, जिला छतरपुर, मध्यप्रदेश वर्तमान पता सी-56, खजानवाली मायापुरी, थाना मायापुरी, दिल्ली।
2.बाबूलाल पुत्र लखनलाल निवासी कालापानी, थाना छतरपुर, जिला छतरपुर, मध्यप्रदेश वर्तमान पता चन्द्रविहार, दिल्ली।
बरामदगी का विवरण
1.चोरी की गाड़ियों की 4 सीटें (दो टूटी व दो सही सीट)
2.सात सैन्ट्रो कार के टायर मय रिम
3.दो सीएनजी सिलेण्डर कार गैस किट के
4.दो स्टेयरिग मय एक्सल
5.चार व्हील ड्रम मय सोकर
6.एक डैस बोर्ड रंग काला
7.एक हैड लाइट मय माउथ
8.विन्डो साइड के चौस के कटे हुए दो लोहे के सफेद पार्टस
9.सात नम्बर प्लेट
10.तीन रजिस्ट्रेशन सर्टीफिकेट की छाया प्रति
11.एक रजिस्टर
12.एक मोबाइल फोन

About Author

एक्सक्लूसिव खबरें