गौतमबुद्धनगर दिनांक 30.12.2022 को थाना दादरी पुलिस द्वारा 2 अभियुक्तो 01. दानिश पुत्र युनुस नि0- नूरानी मस्जिद के पास नई आबादी कस्बा व थाना दादरी, गौतमबुद्धनगर 2. फैजान पुत्र जमील कुरैशी नि0- अबु बकर मस्जिद के पास नई आबादी कस्बा व थाना दादरी गौतमबुद्धनगर को 02 नाजायज तंमचे 315 बोर व 2 जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ छौलस तिराहे से के पास से गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण/आपराधिक इतिहास-
1.दानिश पुत्र युनुस नि0- नूरानी मस्जिद के पास नई आबादी कस्बा व थाना दादरी, गौ0बु0नगर ।
मु0अ0सं0 642/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना दादरी गौतमबुद्धनगर ।
2. फैजान पुत्र जमील कुरैशी नि0- अबु बकर मस्जिद के पास नई आबादी कस्बा व थाना दादरी गौ0बु0नगर ।
मु0अ0सं0 643/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना दादरी गौतमबुद्धनगर ।
बरामदगी का विवरण
01.अभि0 दानिश उपरोक्त के कब्जे से एक तंमचा 315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद ।
02.अभि0 फैजान उपरोक्त के कब्जे से एक तंमचा 315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद ।



More Stories
ग्रेटर नोएडा युवती की हत्या करने वाले आरोपी से पुलिस की हुई मुठभेड़,पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार,एक तरफा प्यार में की थी हत्या।
ग्रेटर नोएडा थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने अवैध शस्त्र के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार।
नोएडा थाना सेक्टर-63 पुलिस द्वारा कंपनी का माल चोरी/गबन करने वाला वाँछित अभियुक्त गिरफ्तार,कब्जे से लगभग 15 लाख रुपये के धागे व थ्रेड कटर बरामद।