ग्रेटर नोएडा। समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता बृजपाल राठी आज भाजपा में शामिल हो गए बृजपाल राठी ने उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक की मौजूदगी में समाजवादी पार्टी में शामिल होने की घोषणा की इससे पहले उन्होंने गौतमबुद्धनगर के जिला कार्यालय में जिला अध्यक्ष विजय भाटी से भाजपा की सदस्यता ली बृजपाल राठी जो समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता थे और सपा में उनकी अलग पहचान थी वह गौतमबुद्धनगर में 5 बार समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष रहे व तीन बार जिला प्रवक्ता रहे इसके अलावा बुलंदशहर के अख्तियारपुर गांव से वह निर्विरोध प्रधान चुने गए बृजपाल राठी समाजवादी पार्टी के रामगोपाल यादव राकेश यादव के नजदीकी माने जाते हैं उन्होंने मंगलवार को सपा छोड़कर भाजपा मैं शामिल होने की घोषणा की भाजपा में शामिल होने के बाद बृजपाल राठी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार जनहित में काम कर रही है उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का आम जनता को लाभ मिल रहा है जिस कारण कोई भी पार्टी भाजपा के सामने नहीं टिक पा रही है जिससे प्रभावित होकर उन्होंने भाजपा की सदस्यता ली है इस मौके पर उन्होंने कहा कि वह भाजपा की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का काम करेंगे
More Stories
आस्था की डुबकी लगाकर पीएम मोदी ने दिया एकता का संदेश,महाकुम्भ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरी श्रद्धा के साथ किया त्रिवेणी संगम में स्नान।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बौद्ध महाकुम्भ यात्रा का किया शुभारंभ,हिंदू और बौद्ध एक ही वटवृक्ष की शाखाएं: सीएम योगी।
महाकुम्भ सीसीटीवी फुटेज और फोटोग्राफी के आधार पर होगी मौनी अमावस्या हादसे की सघन जांच,तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग की टीम प्रयागराज पहुंची,जांच ने पकड़ी रफ्तार।