NCR Live News

Latest News updates

नोएडा थाना सेक्टर-39 पुलिस ने नशीले पदार्थ की तस्करी करने वाले 2 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार,कब्जे से 5 किलो 900 ग्राम गांजा मय तस्करी में प्रयुक्त ऑटो बरामद।

नोएडा गौतमबुद्धनगर दिनांक 06.01.2023 को थाना सेक्टर-39 नोएडा पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान नशीले पदार्थ की तस्करी करने वाले 02 अभियुक्त 1.अकलेश कुमार पुत्र राजेन्द्र भगत निवासी ग्राम मधेपुरा, थाना मधेपुरा, जिला सहरसा, बिहार वर्तमान पता ग्राम भलस्वा थाना जहॉगीपुरी, दिल्ली 2.अनुज कुमार पुत्र प्रमोद कुमार निवासी ग्राम बुद्वसैन सराय, भट्टीपाला बिल्सी, थाना बिल्सी, जिला बदायू वर्तमान निवासी ग्राम सर्फाबाद, थाना सेक्टर-113, नोएडा को दादरी फ्लाई ओवर नीचे कालिन्दी कुंज रोड सेक्टर-37 नोएडा से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से 05 किलो 900 ग्राम गांजा मय तस्करी में प्रयुक्त आटॅो रजि नं0 एचआर 55 एएच 5699 (सीजशुदा अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट) बरामद हुआ है।

अभियुक्तों का विवरणः

1.अकलेश कुमार पुत्र राजेन्द्र भगत निवासी ग्राम मधेपुरा, थाना मधेपुरा, जिला सहरसा, बिहार वर्तमान पता ग्राम भलस्वा थाना जहॉगीपुरी, दिल्ली।
2.अनुज कुमार पुत्र प्रमोद कुमार निवासी ग्राम बुद्वसैन सराय, भट्टीपाला बिल्सी, थाना बिल्सी, जिला बदायू वर्तमान निवासी ग्राम सर्फाबाद, थाना सेक्टर-113, नोएडा।

About Author