ग्रेटर नोएडा दिनांक 15.01.2023 को थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा, शराब पीकर शांति व्यवस्था भंग/झगडा फसाद करने वाले 10 अभियुक्तों 1.सौरभ राय, 2.हिमांशु 3.अंकित सिंह 4.माधव मिश्रा 5.आयुष रंजन, 6.संजीव, 7.रिषभ कुमार झा, 8.बलराज, 9.आयुष व 10.जीत रावत को गामा-2 क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के विरूद्ध धारा 151 सीआरपीसी के अंतर्गत निवारक कार्यवाही की जा रही है।
घटना का विवरणः
अभियुक्तों द्वारा म0नं0 जे0-151, गामा-2 के मकान मालिक के साथ शराब पीने को लेकर मना करने को लेकर झगडा-फसाद किया जा रहा था। मौके पर मौजूद जनता के लोगों व थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा अभियुक्तों को समझाने का प्रयास किया गया किन्तु वह नहीं माने और अधिक उत्तेजित होकर मारपीट पर उतारु होने लगे। जिससे शान्ति व्यवस्था भंग होने व संज्ञेय अपराध होने का पूर्ण अंदेशा होने पर अभियुक्तों को अन्तर्गत धारा 151 सीआऱपीसी से अवगत कराते हुए पुलिस हिरासत में लिया गया। अभियुक्तों का चालान अन्तर्गत धारा 151/107/116 सीआरपीसी में माननीय न्यायालय किया गया।
More Stories
बुलन्दशहर 2 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की 2 मोटरसाइकिल,1 स्कूटी व अवैध छुरी बरामद।
नोएडा थाना सेक्टर 58 पुलिस द्वारा लूट/चोरी की योजना बनाते हुये 4 मोबाईल स्नैचर गिरफ्तार,कब्जे से लूट का 1 मोबाईल फोन व अवैध शस्त्र बरामद।
बुलन्दशहर नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले 2 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार,कब्जे से 2 लैपटॉप,एक प्रिंटर व 14 मोबाइल बरामद।