February 5, 2025

NCR Live News

Latest News updates

नोएडा सेक्टर 24 पुलिस ने ऑटो से मोबाइल चोरी करने वाले 2 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार,कब्जे से 1 मोबाइल सैमसंग,1 अवैध चाकू, 1 आधार कार्ड, 1 पैन कार्ड, 1 एटीएम कार्ड, घटना में प्रयुक्त 1 ऑटो बरामद।

नोएडा गौतमबुद्धनगर दिनांक 18.01.2023 को थाना सेक्टर 24 नोएडा पुलिस द्वारा ऑटो सवार 02 लडकों द्वारा वादी के ऑटो से मोबाइल आदि सामान चोरी करने वाले अभियुक्तों 1. संजू कुमार पुत्र ओमप्रकाश निवासी ग्राम खरगपुर थाना विधूना जिला औरैया वर्तमान पता सुनील यादव के मकान में किरायेदार ग्राम सोरखा सेक्टर 115 थाना सेक्टर 113 नोएडा 2. राहुल पुत्र सर्वेश सिंह निवासी ग्राम फतेहपुर थाना सुढपुरा जिला कासगंज वर्तमान पता सुनील यादव के मकान में किरायेदार ग्राम सोरखा सेक्टर 115 थाना सेक्टर 113 नोएडा को सेक्टर 52 नोएडा के गेट नं0 7 के सामने से गिरफ्तार किया गया है। कब्जे से 01 मोबाइल सैमसंग, 01 अवैध चाकू, 01 आधार कार्ड, 01 पैन कार्ड, 01 एटीएम कार्ड, घटना में प्रयुक्त 01 ऑटो बरामद।

विवरण
दिनांक 18.01.2023 को वादी ने सूचना दी कि ऑटो सवार 02 लडकों ने वादी के ऑटो से मोबाइल 01 आधार कार्ड, 01 पैन कार्ड आदि समाना चोरी कर लिया है, जिसके सम्बन्ध में थाना सेक्टर 24 पर अभियोग पंजीकृत कर तत्काल कार्यवाही की गयी है।
अभियुक्तों का विवरणः

1.संजू कुमार पुत्र ओमप्रकाश निवासी ग्राम खरगपुर थाना विधूना जिला औरैया हाल पता सुनील यादव के मकान में किरायेदार ग्राम सोरखा सेक्टर 115 थाना सेक्टर 113 नोएडा गौतमबुद्धनगर।
2.राहुल पुत्र सर्वेश सिंह निवासी ग्राम फतेहपुर थाना सुढपुरा जिला कासगंज हाल पता सुनील यादव के मकान में किरायेदार ग्राम सोरखा सेक्टर 115 थाना सेक्टर 113 नोएडा गौतमबुद्धनगर।

 

About Author

एक्सक्लूसिव खबरें