February 5, 2025

NCR Live News

Latest News updates

नोएडा सेक्टर 39 पुलिस ने,गाडी में लिफ्ट देकर सवारियों को बंधक बनाकर उनसे लूटपाट करने वाले अंतरराज्यीय 4 लुटेरों को किया गिरफ्तार।

नोएडा गौतमबुद्धनगर थाना सेक्टर 39 नोएडा पुलिस द्वारा दिनांक 22.01.2023 को सेक्टर 44 से सेक्टर 96 नोएडा प्राधिकरण के निर्माणाधीन अन्डरपास के पास कच्ची सडक पर हुयी मुठभेड मे अभियुक्त 1.योगेन्द्र प्रसाद सिहं उर्फ योगी पुत्र गोपाल सिहं निवासी राजापुर सिहानी गेट बुलन्दशहर हाल निवासी बी-22-51 एक्सटेंशन भोपुरा थाना साहिबाबाद गाजियाबाद 2. सोनू उर्फ सुमित पुत्र अन्तराम निवासी शनि मंदिर चौक भोपुरा थाना साहिबाबाद जिला गाजियाबाद 3. अभि उर्फ रवि पुत्र रामफल त्यागी निवासी एसएन-2 दिलशाद गार्डन भोपुरा थाना साहिबाबाद जिला गाजियाबाद को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से 03 तमंचा 315 बोर मय 03 खोखा कारतूस व 05 जिन्दा कारतूस 315 बोर , 04 मोबाईल व एवं घटना प्रयुक्त एक कार सैलैरियो रंग सफेद व लूटे गये 01 लाख 55 हजार 500 रूपये बरामद हुए है। अभियुक्तों ने पूछताछ पर बताया कि साहब हम लोग अलग अलग स्थानों से गाडी में लिफ्ट देकर सवारियों को बंधक बनाकर उनसे लूटपाट की घटना करते है. दिनांक 15.01.2023 को सेक्टर 37 नोएडा तथा दिनांक 16.1.2023 को अमेटी फुटओवर ब्रिज के सामने से अलग अलग व्यक्तियों को गाडी में लिफ्ट देकर उनसे हमने फोन व नगदी छीनकर उनके एटीएम कार्ड व क्रेडिट कार्ड से भी रूपये निकलवाये है।

अपराध करने का तरीका-
अभियुक्त सेक्टर-37, सेक्टर-44, अमेटी फुट ब्रिज नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे, एडवांट व परी चौक के आस-पास यात्रियो को लिफ्ट देकर गाडी मे बैठा लेते है तथा गन पाइंट पर लेकर उनके हाथ बाँध कर व चेहरे पर पट्टी बाँध कर उनसे एटीएम ,क्रेडिट कार्ड व पीडित का मोबाईल आदि छीन कर पैसे निकाल लेते तथा क्रेडिट कार्ड, पेटीएम बिजनेस आदि पर ऑनलाइन लोन करा लेते है तथा एटीएम, क्रेडिट कार्ड से मॉल व शॉपिंग काम्पलेक्स आदि मे शॉपिंग करते है तथा प्रत्येक घटना के बाद घटना में प्रयुक्त कार की नम्बर प्लेट बदलते रहते थे। दिनाँक 15-1-2023 को एक आई टी इंजीनियर को सेक्टर-37 चौराहे के पास से गाडी मे लिफ्ट देकर बंधक बनाकर दो बार एटीएम से पैसे निकाले गये व डीएलएफ मॉल व दिल्ली से शॉपिंग कर उक्त प्रकार की घटना को अंजाम दिया गया था तथा दिनांक 16-1-2023 को एक आई टी कम्पनी मे काम करने वाले इंजीनियर को अमेटी फुट ब्रिज से लिफ्ट देकर बंधक बनाकर सेक्टर-41 स्थित एटीएम से उक्त प्रकार की घटना को अंजाम दिया गया था जिसके सम्बन्ध मे थाना सेक्टर-39 नोएडा गौतमबुद्धनगर पर मु0अ0स0-43/2023 धारा-392 भादवि0 व मु0अ0स0-48/2023 धारा-392/506 भादवि0 का अभियोग पंजीकृत है। इनके द्वारा दिनाँक 22-1-2023 को पुलिस पार्टी पर चैकिंग के दौरान रोकने पर मारने की नियत से फायरिंग की गयी जवाबी कार्यवाही मे पुलिस टीम द्वारा अपने आत्मराक्षार्थ फायर किये गये जिसमें अभियुक्तगण पैर मे गोली लगने से घायल हुए ।
अभियुक्तों का विवरणः
1.योगेन्द्र प्रसाद सिहं उर्फ योगी पुत्र गोपाल सिहं निवासी राजापुर सिहानी गेट बुलन्दशहर हाल निवासी बी-22-51 एक्सटेंशन भोपुरा थाना टीला मोड गाजियाबाद
2. सोनू उर्फ सुमित पुत्र अन्तराम निवासी शनि मंदिर चौक भोपुरा थाना टीला मोड जिला गाजियाबाद
3. अभि उर्फ रवि पुत्र रामफल त्यागी निवासी एसएन-2 दिलशाद गार्डन भोपुरा थाना टीला मोड जिला गाजियाबाद
4. अरुण पुत्र राजपाल निवासी सेवाराम गुर्जर मार्किट के सामने भोपुरा थाना टीला मोड गाजियाबाद

About Author

एक्सक्लूसिव खबरें