NCR Live News

Latest News updates

नोएडा थाना सेक्टर 20 पुलिस द्वारा, बीमा पॉलिसी कराने के नाम पर 2 करोड 67 लाख रू. की ठगी करने वाले 2 साइबर ठग गिरफ्तार।

नोएडा आज दिनांक 23.01.2023 को साईबर सेल गौतमबुद्धनगर तथा थाना सेक्टर 20 नोएडा पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुये बीमा पॉलिसी कराने के नाम पर 02 करोड 67 लाख रू0 की ठगी करने वाले 1. करुणेश कुमार द्विवेदी पुत्र रमाकान्त द्विवेदी निवासी ग्राम पैकोली बाबू थाना हाटा जिला कुशीनगर वर्तमान निवासी श्रीबालाजी एन्क्लेव पटियाला रोड थाना जीरकपुर मोहाली पंजाब 2. अनिल शर्मा पुत्र विजय कुमार उपाध्याय निवासी ग्राम बोलिया थाना कप्तानगंज जिला कुशीनगर उ0प्र0 वर्तमान पता म0न0 211 बादल कालोनी थाना जिरकपुर मोहाली पंजाब को जयपुरिया प्लाजा सेक्टर 31 से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से 02 मोबाइल फोन बरामद। वर्ष 2020 में श्री सुरेन्द्र कुमार बंसल जो कि एस्कोर्ट ग्रुप से वर्ष 2005 में सेवानिवृत हुए थे। इनके फोन पर ठगों द्वारा काल कर इन्श्योरेंस पालिसी पूर्ण होने तथा फंसे हुए पॉलिसी के पैसे को निकालने का लालच देकर, पीडित के खाते से 2 करोड 67 लाख रू0 अपने विभिन्न 14 खातों में ट्रान्सफर कराने की घटना घटित की गयी थी, इस सम्बन्ध में पीडित सुरेन्द्र कुमार बंसल की पुत्री द्वारा थाना सेक्टर 20, नोएडा पर मु0अ0सं0 761/2020 धारा 420/406/34 भादवि व 66 आईटी एक्ट पंजीकृत कराया गया था। उक्त घटना के अनावरण हेतु साईबर सेल व थाना सेक्टर 20 की संयुक्त टीम द्वारा अथक परिश्रम कर उक्त घटना का अनावरण करते हुए, उक्त दोनों अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।

*विवरण*
गिरफ्तार अभियुक्तों करुणेश कुमार द्विवेदी व अनिल शर्मा जनपद कुशीनगर के पैकोली कस्बे से भोले भाले लोगों को भ्रमित कर उनके नाम से सिम खरीद लेते थे तथा अपने साथियों 1. दुष्यन्त राणा 2. जितेन्द्र राणा 3. कैलाश उर्फ सोनी 4. शरद ठाकुर 5. आदित्य आदि के साथ मिलकर अपने प्रोफेशन के माध्यम से पूर्व से ही एकत्रित की गई, बंद पॉलिसी धारकों के डेटा में से नाम व नम्बर सर्च कर कॉल करते थे तथा पॉलिसी धारक को झूठा प्रलोभन देकर की उसकी पॉलिसी मैच्योर हो चुकी है और पॉलिसी का पैसा वापस कराने का झांस देते थे।
अभियुक्तों का विवरणः

(1) करुणेश कुमार द्विवेदी पुत्र रमाकान्त द्विवेदी निवासी ग्राम पैकोली बाबू थाना हाटा जिला कुशीनगर वर्तमान पता श्री बालाजी एन्क्लेव पटियाला रोड थाना जीरकपुर मोहाली पंजाब
(2) अनिल शर्मा पुत्र विजय कुमार उपाध्याय निवासी ग्राम बोलिया थाना कप्तानगंज जिला कुशीनगर उ0प्र0 हालपता म0न0 211 बादल कालोनी थाना जिरकपुर मोहाली पंजाब

About Author