ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर दिनांक 27.01.2023 को थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा, बाबरिया गिरोह का अंतर्राज्यीय लुटेरा बाबू उर्फ जोगिन्दर पुत्र धनसिंह निवासी ग्राम खोकसा थाना झिंझाना जनपद शामली को सह-अभियुक्त विक्की पुत्र जयपाल निवासी ग्राम रामपुरा थाना झिंझाना जनपद शामली के साथ नवादा गोल चक्कर के पास अल्फा-1 से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से 02 तमंचे 315 बोर, 02 जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद।
घटना का विवरण
अभियुक्त बाबू उर्फ जोगिन्दर बाबरिया गिरोह का अंतर्राज्यीय चैन लुटेरा है जो चैन लूटने की घटनाओं के साथ साथ अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर लूटी गयी चैनों को ठिकाने लगाने का भी काम करता है। अभियुक्त बाबू उर्फ जोगिन्दर अपने सह-अभियुक्तों के साथ मिलकर हरियाणा राज्य,दिल्ली व एनसीआर क्षेत्र में चैन स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम देता है। अभियुक्त बाबू द्वारा अपने सह-अभियुक्तों के साथ मिलकर करीब दो दर्जन चैन लूट/स्नैचिंग की घटनाऐं कारित की गयी हैं जिनमें से चार घटनाऐं थाना बीटा-2 क्षेत्र में चैन स्नैचिंग/लूट आदि की कारित की हैं, जिनके सम्बन्ध में थाना बीटा-2 पर मु0अ0सं0-1010/2021, मु0अ0सं0-113/2022, अ0सं0-130/2022, अ0सं0-108/2022 धारा 392/411/120बी भादवि व मु0अ0सं0-204/2022 धारा 307/482 भादवि पंजीकृत हैं। उक्त घटनाओं में सम्मिलित सह अभियुक्तों को मार्च 2022 में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था तत्समय बाबू उपरोक्त मौके से फरार होने में सफल रहा था तभी से अभियुक्त लगातार फरार चल रहा था । अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए जनपद गौतमबुद्धनगर से 25000/- रूपये का इनाम व इसी के साथ साथ अभियुक्त द्वारा जनपद करनाल में भी चैन स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम दिया था उन घटनाओं में भी फरार चल रहा था जिस कारण जनपद करनाल हरियाणा से गिरफ्तारी हेतु 10,000/- रूपये का इनाम घोषित था।
अभियुक्तों का विवरणः
1. अभियुक्त बाबू उर्फ जोगिन्दर पुत्र धनसिंह निवासी ग्राम खोकसा थाना झिंझाना जनपद शामली
2. विक्की पुत्र जयपाल निवासी ग्राम रामपुरा थाना झिंझाना जनपद शामली
More Stories
ग्रेटर नोएडा थाना बिसरख पुलिस और 25 हजार रुपये का इनामी वांछित बदमाश के बीच हुई पुलिस मुठभेड़।
थाना सूरजपुर पुलिस ने रैकी कर वाहन चोरी करने वाले 4 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार,कब्जे/निशादेही से लूटी गयी होंडा कार के कुल 9 पार्ट्स,1अवैध तमंचा मय कारतूस व 3 चाकू बरामद।
बुलन्दशहर बैंक खातों एवं UPI आईडी से धोखाधड़ी कर ठगी करने वाले 2 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार।