गौतमबुद्व नगर नोएडा दिनांक 29.01.2023 को थाना सेक्टर-39 नोएडा पुलिस द्वारा 04 अभियुक्त 1.समीर पुत्र शमशाद मूल निवासी ग्राम पठान टोली थाना बीपुर जिला अररिया बिहार हालपता भटटा वाली गली ग्राम सलारपुर थाना सैक्टर 39 नोएडा गौतमबुद्व नगर 2. सोनू पुत्र प्रेम सिंह निवासी ग्राम बाज पटटी थाना व जिला सीतामढी बिहार हालपता ग्राम सदरपुर थाना सैक्टर 39 गौतमबुद्व नगर 3. नरेश पुत्र विधापति मूल निवासी ग्राम शहर बन्नी थाना अलौली जिला खगडिया बिहार हालपता भट्टा कालोनी ग्राम सलारपुर थाना सैक्टर-39 गौतमबुद्व नगर 4.विशाल पुत्र शमशाद मूल निवासी ग्राम पठान टोली थाना बीपुर जिला अररिया बिहार हालपता भट्टा वाली गली ग्राम सलारपुर थाना सैक्टर-39 नोएडा गौतमबुद्व नगर को स्टैलर पार्क को जाने वाली सडक के मोड से गिरफ्तार किया गया है, जिसके कब्जे से 65 ग्राम (पीली धातु) सोना एवं 260 ग्राम (सफेद धातु) चाँदी पायल व 01 लैपटॉप डेल कम्पनी व 01 एलईडी सोनी कम्पनी 32 इंच व तीन अवैध चाकू बरामद। (संबंधित मु0अ0सं0 62/2023 धारा 380/411 भादवि )
अपराध करने का तरीका
अभियुक्तगण द्वारा एक सगठित गिरोह बनाकर दिन व रात्रि के दौरान ग्राम सदरपुर व छलैरा में घरो में घुसकर जेवरातो व नगदी / सामान चोरी करके ले जाना।चोरी किये गये सामान को को बेचकर मौज मस्ती में खर्च कर देना।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः
1.समीर पुत्र शमशाद मूल निवासी ग्राम पठान टोली थाना बीपुर जिला अररिया बिहार हालपता भटटा वाली गली ग्राम सलारपुर थाना सैक्टर39 नोएडा गौतमबुद्व नगर
2. सोनू पुत्र प्रेम सिंह निवासी ग्राम बाज पटटी थाना व जिला सीतामढी बिहार हालपता ग्राम सदरपुर थाना सैक्टर 39 गौतमबुद्व नगर
3. नरेश पुत्र विद्यापति मूल निवासी ग्राम शहर बन्नी थाना अलौली जिला खगडिया बिहार हालपता भट्टा कालोनी ग्राम सलारपुर थाना सैक्टर-39 गौतमबुद्व नगर
4.विशाल पुत्र शमशाद मूल निवासी ग्राम पठान टोली थाना बीपुर जिला अररिया बिहार हालपता भट्टा वाली गली ग्राम सलारपुर थाना सैक्टर-39 नोएडा गौतमबुद्व नगर
More Stories
सेंट्रल नोएडा थाना बिसरख पुलिस द्वारा नाबालिग लडकी के साथ छेडछाड करने वाले जिम ट्रैनर गिरफ्तार।
ग्रेटर नोएडा थाना सूरजपुर पुलिस व बदमाशों के बीच हुई पुलिस मुठभेड,3 बदमाश गिरफ्तार।
नोएडा थाना फेस 3 पुलिस व बदमाशों के बीच हुई पुलिस मुठभेड,अन्तर्राज्यीय टप्पेबाज शिवा बावरिया गिरफ्तार।