सीईओ रितु माहेश्वरी ने अल्फा कॉमर्शियल बेल्ट का भी जायजा लिया। कॉमर्शियल बेल्ट के साथ ही सभी बाजारों को चमकाने, सौंदर्यीकरण कराने के निर्देश दिए। बैठने के लिए आरामदायक बेंच लगाने, डस्टबिन रखवाने, लाइट लगाने, गमले रखवाने के निर्देश दिए। साफ-सफाई के लिए विशेष अभियान चलाने और किसी तरह का अवैध कब्जा दिखने पर तत्काल हटाने के निर्देश दिए हैं। सिविल, उद्यान और विद्युत अभियांत्रिकी विभाग को कंपोजिट टेंडर के जरिए इन कार्यों को कराने के निर्देश दिए। सीईओ ने दो सप्ताह बाद फिर से शहर का औचक निरीक्षण करने की बात कही है।
More Stories
किसान एकता महासंघ की बैठक ग्रेटर नोएडा कासना के 6% आवासीय प्लॉट सी ब्लॉक कसाना में संपन्न हुई।
पतंजलि ग्रुप औद्योगिक विस्तार को तेज़ी से आगे बढ़ाने पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के प्रबंध निदेशक,आचार्य बालकृष्ण प्लॉट नंबर 1A,सेक्टर 24A,YEIDA पहुंचे,उन्होंने पतंजलि फूड एंड हर्बल पार्क की सीईओ डॉ.अरुणवीर सिंह से आगामी योजनाओं पर चर्चा की।
ग्रेटर नोएडा में 5 मई को होगा श्री महाराजा अग्रसेन भवन का भव्य उद्घाटन,नव निर्मित भवन में अग्रोहा धाम से लायी गयी पावन पाषाण हुई स्थापित।