ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने मंगलवार को जन सुनवाई की। इस दौरान छह फीसदी आबादी भूखंड लगाने से जुड़े कई प्रकरण सामने आए,
जिस पर सीईओ ने नियोजन व भूलेख विभाग से कड़ी नाराजगी जाहिर की और किसानों की जमीन अधिग्रहण की तिथि के हिसाब से आबादी के भूखंड शीघ्र लगाने के निर्देश दिए। अधिसूचित एरिया में अतिक्रमण रोकने में लापरवाही पर भी वर्क सर्किल व भूलेख विभाग को कड़ी फटकार लगाई। गांवों में पानी सप्लाई के कनेक्शन देने के लिए भी अभियान चलाने के निर्देश दिए। जन सुनवाई के दौरान एसीईओ प्रेरणा शर्मा, एसीईओ अमनदीप डुली व एसीईओ आनंद वर्धन भी मौजूद रहे।
More Stories
किसान एकता महासंघ की बैठक ग्रेटर नोएडा कासना के 6% आवासीय प्लॉट सी ब्लॉक कसाना में संपन्न हुई।
पतंजलि ग्रुप औद्योगिक विस्तार को तेज़ी से आगे बढ़ाने पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के प्रबंध निदेशक,आचार्य बालकृष्ण प्लॉट नंबर 1A,सेक्टर 24A,YEIDA पहुंचे,उन्होंने पतंजलि फूड एंड हर्बल पार्क की सीईओ डॉ.अरुणवीर सिंह से आगामी योजनाओं पर चर्चा की।
ग्रेटर नोएडा में 5 मई को होगा श्री महाराजा अग्रसेन भवन का भव्य उद्घाटन,नव निर्मित भवन में अग्रोहा धाम से लायी गयी पावन पाषाण हुई स्थापित।