नोएडा गौतमबुद्धनगर दिनांक 21.02.2023 को थाना फेस-1 नोएडा पुलिस द्वारा, नोएडा व दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में लूट की घटना कारित करने वाले 02 अन्तर्राज्यीय शातिर लुटेरे 1.राजा पुत्र राजकुमार निवासी शिव मंदिर भारती पब्लिक स्कूल के पास, न्यू कोण्डली, दिल्ली 2.रितिक पुत्र दिलीप निवासी गली नं0-2, दल्लुपुरा, थाना न्यू अशोक नगर, दिल्ली को हुण्डई शोरूम के गेट के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की 01 मोटरसाइकिल स्पेलन्डर नं0 डीएल 5 एससीके 6780, लूट के 04 मोबाइल फोन व 02 अवैध तमंचे मय 02 जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद हुए है। अभियुक्तों द्वारा उक्त मोबाइल फोन भिन्न-भिन्न स्थानों से लूटना बताया तथा कुछ अन्य मोबाइल थाना फेस-1 क्षेत्र से छीनना बताया जिनके सम्बन्ध में 1.मु0अ0सं0 102/2023 धारा 392 भादवि थाना फेस-1, नोएडा 2.मु0अ0सं0 39/2023 धारा 392 भादवि थाना फेस-1, नोएडा 3.मु0अ0सं0 596/2022 धारा 392 भादवि थाना फेस-1, नोएडा व 4.मु0अ0सं0 493/2023 धारा 392 भादवि थाना सेक्टर-20, नोएडा पर पंजीकृत है।
अपराध करने की तरीकाः
दोनों अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है, जो नोएडा व दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में लूट की घटनायें कारित करते है। अभियुक्त लूट की घटनायें कारित करने के लिये चोरी की मोटरसाइकिल का प्रयोग करते है तथा 10-15 दिन बाद उक्त मोटरसाइकिल को सस्ते दामो में बेच देते है तथा एक अन्य मोटरसाइकिल चोरी करके उस पर सवार होकर लूट की घटनायें कारित करते है। अभियुक्त, लूट की घटनायें कारित करते समय महिलाओं व वृद्ध व्यक्तियों को अपना शिकार बनाते है तथा सड़क पर चलते लोगो से उनका मोबाइल फोन छीनकर मोटरसाइकिल पर सवार होकर भाग जाते है।
अभियुक्तों का विवरणः
1.राजा पुत्र राजकुमार निवासी शिव मंदिर भारती पब्लिक स्कूल के पास, न्यू कोण्डली, दिल्ली।
2.रितिक पुत्र दिलीप निवासी गली नं0-2, दल्लुपुरा, थाना न्यू अशोक नगर, दिल्ली।
More Stories
दादरी पुलिस द्वारा अवैध गांजे की बिक्री करने वाला 1 अभियुक्त गिरफ्तार,कब्जे से 1 किलो 700 ग्राम अवैध गांजा बरामद।
बिसरख पुलिस और बदमाशो के बीच हुई पुलिस मुठभेड़,मुठभेड़ के दौरान 2 बदमाश गिरफ्तार।
ग्रेटर नोएडा थाना इकोटेक-3 पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले 5 चोरों को किया गिरफ्तार,कब्जे से चोरी की 9 मोटरसाइकिल,1 स्कूटर,1 छोटा हाथी(टाटा एस) व 3 अवैध चाकू बरामद।