ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ मेधा रूपम, अमनदीप डुली व आनंद वर्धन ने मंगलवार को जनसुनवाई की। इस दौरान छह फीसदी आवासीय भूखंड, लीज प्लान जारी करने और नालियों की साफ-सफाई समेत कई शिकायतें सामने आईं, जिनको निस्तारित करने के लिए एसीईओ ने विभागाध्यक्षों को निर्देशित किए। एसीईओ ने सभी विभागाध्यक्षों से शिकायतों का तय समयावधि में निस्तारण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है। अतिक्रमण की शिकायत पर एसीईओ ने भूलेख व वर्क सर्किल विभाग को मिलकर अभियान चलाने के निर्देश दिए।
More Stories
जेवर विधानसभा में बनेगी एक और गौशाला,धनौरी में लगभग 5 करोड़ की लागत से होगा गौशाला का निर्माण।
किसान एकता महासंघ की बैठक ग्रेटर नोएडा कासना के 6% आवासीय प्लॉट सी ब्लॉक कसाना में संपन्न हुई।
पतंजलि ग्रुप औद्योगिक विस्तार को तेज़ी से आगे बढ़ाने पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के प्रबंध निदेशक,आचार्य बालकृष्ण प्लॉट नंबर 1A,सेक्टर 24A,YEIDA पहुंचे,उन्होंने पतंजलि फूड एंड हर्बल पार्क की सीईओ डॉ.अरुणवीर सिंह से आगामी योजनाओं पर चर्चा की।