दनकौर÷बृहस्पतिवार दिनांक 9 मार्च को किसान एकता संघ की बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन सिंह प्रधान के नेतृत्व में दनकौर स्थित कैंप कार्यालय पर सम्पन्न हुई बैठक का संचालन राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रमोद शर्मा व बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय संरक्षक बाली सिंह की रही इस दौरान संगठन के जिलाध्यक्ष अरविंद सैकेटरी ने बताया दनकौर कैंप कार्यालय पर बैठक में संगठन के सभी कार्यकर्ता व पदाधिकारियों ने अपने अपने विचार रखे सर्वसहमति से आगामी 11 मार्च को अट्टा गुजरान के शिव मंदिर पर अटटा गुजरान गुनपूरा,औरगपूर जगनपुर दनकौर अटटा फ़तेहपुर सिलारपुर डेरिन खुबन सहित गाँवों के किसानों की एक पंचायत बुलाने का फ़ैसला लिया गया है यमुना प्राधिकरण लगातार किसानों को 64.7% मुआवज़े से वंचित कर रही है लगातार प्राधिकरण के अधिकारी क्षेत्र के किसानों को झूठा आश्वासन दे रहे हैं क्षेत्र के किसानों के साथ किसान एकता संघ आरपार की लड़ाई लड़ेगा वे सभी बिल्डरों के कार्यों को बंद कराने का काम करेगा इस मौके पर चौधरी बाली सिंह,सोरन प्रधान,रमेश कसाना,गीता भाटी,श्री कृष्ण बैसला,

वनीश प्रधान,शौकत अली चेची,पप्पू प्रधान,धर्मपाल यादव,सतीश कनारसी,जगदीश शर्मा,विक्रम नागर, पप्पे नागर,सुभाष भाटी,आशु खान,विनीत नागर,तेजा गुर्जर,उमर प्रधान,डॉ जाफर खान,उमेद एडवोकेट,मुकुल बंसल,जीतन नागर,रवि नागर,विदेश नागर,कृष्ण पंडित,मेहरबान खान सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे



More Stories
ग्रेनो प्राधिकरण ने दूषित पानी की शिकायतों के मद्देनजर एहतियातन रैंडम जांच की शुरू,वर्क सर्किल वाइज जांच के लिए कुल आठ टीमें गठित।
ग्रेटर नोएडा कासना से सिरसा होकर ईस्टर्न पेरिफेरल जाना होगा आसान,कासना से सिरसा तक की रोड को तीन से चार लेन करने की तैयारी।
किसान एकता महासंघ में आस्था रखते हुए दर्जनों लोगों ने मिलन फार्म हाउस सिकंदराबाद में संगठन में सदस्यता ग्रहण की।