ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ आनंद वर्धन ने मंगलवार को जन सुनवाई की। एसीईओ ने एक निवासी की मांग पर जनस्वास्थ्य विभाग से ग्रेटर नोएडा के सभी सेक्टरों और गांवों में फॉगिंग कराने के निर्देश दिए। एसीईओ ने ग्रेटर नोएडा के अधिसूचित एरिया में अतिक्रमण को रोकने के लिए सभी वर्क सर्किल व भूलेख विभाग को पुलिस-प्रशासन के सहयोग से कार्रवाई करने को कहा है। किसान की मांग पर एसीईओ आनंद वर्धन ने छह फीसदी आवासीय भूखंड के लीज प्लान शीघ्र जारी करने को कहा है। ग्रेटर नोएडा के जन सुनवाई के दौरान एसीईओ ओएसडी हिमांषु वर्मा व विशु राजा, जीएम आरके देव, ओएसडी संतोष कुमार, जीएम आरके देव समेत तमाम वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद रहे।



More Stories
ग्रेनो प्राधिकरण ने दूषित पानी की शिकायतों के मद्देनजर एहतियातन रैंडम जांच की शुरू,वर्क सर्किल वाइज जांच के लिए कुल आठ टीमें गठित।
ग्रेटर नोएडा कासना से सिरसा होकर ईस्टर्न पेरिफेरल जाना होगा आसान,कासना से सिरसा तक की रोड को तीन से चार लेन करने की तैयारी।
किसान एकता महासंघ में आस्था रखते हुए दर्जनों लोगों ने मिलन फार्म हाउस सिकंदराबाद में संगठन में सदस्यता ग्रहण की।