February 6, 2025

NCR Live News

Latest News updates

आदर्श सोसाइटी ओमिक्रोन 3 में श्रीमद्भागवद कथा का सुन्दर आयोजन।

सेक्टर ओमिक्रोन 3 ग्रेटर नोएडा के आदर्श सोसाइटी में श्रीमद भागवत कथा का बहुत ही सुन्दर आयोजन चल रहा है I 14 मार्च को सेक्टरों में कलश यात्रा निकालकर विधि विधान से कथा का शुभारम्भ हुआ ।

कथा वाचक डॉ देवेश नन्द आचार्य गोरे दाऊ वृन्दावन की पावन धरती से चलकर ग्रेटर नोएडा के पवन भूमि पर सनातन के प्रचार व प्रसार हेतु आगमन हुआ है । डॉ देवेश नन्दन आचार्य का कहना है कि सनातन के प्रचार प्रसार के लिए दृढ संकल्पित हूँ और जब तक सांस है तब तक हिन्दू को जागृत करता रहूँगा । उन्होंने आगे कहा कि अच्छे कार्य करने में बाधाएँ भी आती है लेकिन जो इंसान धैर्य से अपने कार्य के लक्ष्य की तरफ बढ़ता रहता है उनको प्रभु का साथ अवश्य मिलता है ।पहले दिन के कथा में लोगों को संयम और पूजा पाठ के विधि विधान के बारे में विस्तार से चर्चा की, 7 दिन के कथा सुनने के लिए लोगों को अपने दिन चर्या में कुछ बदलाव करने के लिए आह्वान किया । सुबह सोसाइटी के लोग व्यास का परिक्रमा करते है विधि विधान से पूजन हवन होता है, सहयोगी कथा वाचक पंडित आकाश शर्मा, अवनीश शर्मा भी सहयोगी मार्गदर्शन मिल रहा है ।दूसरे दिन के कथा में राजा परीक्षित की सम्पूर्ण जीवनी पर विस्तार से लोगों को बताया गया कि कैसे श्रीमद् भागवत कथा के माध्यम से मोक्ष की प्राप्ति मिली थी । वरिष्ठ समाजसेवी अमरजीत सिंह ने आचार्य जी की प्रसंसा करते हुए बताया कि समाज में ऐसे बहुत कम संत मिलते है जो सनातन और राष्ट्र के लिए अपने जीवन को संकल्पित व समर्पित कर देते है । ऐसे महापुरुषों के सहयोग के लिए समाज को आगे आना चाहिए । सेक्टर आर डबल्यु ए अध्यक्ष चाहत राम भाटी ने ऐसे कार्यक्रम पर ख़ुशी जताते हुए लोगों से आह्वान किया है कि इस कथा को लोग सुने व अपने जीवन में धारण करे साथ में हर संभव सहयोग के लिए सहमति दी ।इस मौके पर मुख्य सहयोगी मोनू भाटी, आशुतोष श्रीवास्तव, राकेश पाण्डेय, महिमा पाण्डेय, ऋषिपाल सैनी, प्रवीण सैनी, नितिन माहेश्वरी, संदीप सैनी, मनवीर, विकास त्यागी, रविकांत, प्रकाश झा,संजय शर्मा, पंडित मूर्तिराम नौटियाल, दिनेश सिंह,संदीप कुशवाहा, अनूप राणा, सतीश शर्मा, जयराम झा, के.पी.सिंह, मनोज राजपूत, प्रमोद भाटी, दीपक गोयल, संजीव पाल, लल्लन सिंह,नरोत्तम दास,अजय सिंह , राजू झा,उपेन्द्र, राजकुमार, महेंदर सिंह, विपिन, विनोद कुमार, सतपाल सिंह, गौरव महेश्वरी, चंदर, देवेंदर दूबे, नथनी, सनद, सर्वेश,राहुल तिवारी, अजीत सिंह आदि का सहयोग मिल रहा है ।

About Author