ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर दिनांक 17.03.2023 को थाना दादरी क्षेत्र के अंतर्गत एक बच्चा उम्र 04 वर्ष व एक बच्ची उम्र 02 वर्ष उमा पब्लिक स्कूल ग्राम मायचा में चल रही शिव महापुराण कथा में परिजनों से बिछड गये थे, जिसकी सूचना परिजनों ने थाना दादरी पुलिस को दी। सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुये पुलिस द्वारा बच्चों को भीड में तलाश किया जाने लगा। अथक प्रयास करते हुये पुलिस द्वारा बच्चों को सकुशल भीड में ही ढूंढ लिया गया तथा बच्चों को परिजनों के सुपुर्द किया गया। बच्चों को पाकर परिजनों द्वारा पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।



More Stories
ग्रेनो प्राधिकरण ने दूषित पानी की शिकायतों के मद्देनजर एहतियातन रैंडम जांच की शुरू,वर्क सर्किल वाइज जांच के लिए कुल आठ टीमें गठित।
ग्रेटर नोएडा कासना से सिरसा होकर ईस्टर्न पेरिफेरल जाना होगा आसान,कासना से सिरसा तक की रोड को तीन से चार लेन करने की तैयारी।
किसान एकता महासंघ में आस्था रखते हुए दर्जनों लोगों ने मिलन फार्म हाउस सिकंदराबाद में संगठन में सदस्यता ग्रहण की।