February 5, 2025

NCR Live News

Latest News updates

सूरजपुर पुलिस द्वारा दो वर्षीय बच्ची का अपहरण कर हत्या कर देने वाला अभियुक्त गिरफ्तार, निशादेही पर हत्या में प्रयुक्त शाल (आलाकत्ल) बरामद।

ग्रेटर नोएडा दिनांक 11.04.2023 को थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-187/2023 धारा 364/302/201 भादवि0 का अनावरण करते हुए उक्त अभियोग से सम्बंधित अभियुक्त राघवेन्द्र उर्फ राघव पुत्र सुग्रीव सिंह निवासी-मौहल्ला शास्त्रीनगर चितबडागांव, थाना चितबडा, गांव जनपद बलिया (उ0प्र0) वर्तमान पता-चरन सिंह पुत्र बातून सिंह का मकान, ग्राम देवला, थाना सूरजपुर, गौतमबुद्धनगर को प्रीपेड टैक्सी बूथ के पास रेलवे स्टेशन गाजियाबाद से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त की निशादेही पर अभियुक्त के कमरे से घटना में प्रयुक्त (आलाकत्ल) शाल बरामद हुआ है। जिससे अभियुक्त द्वारा मृतका बच्ची उम्र करीब 02 वर्ष का गला घोंटकर हत्या की गयी थी। राघवेन्द्र उर्फ राघव उपरोक्त एक शातिर किस्म का अपराधी है, जो ग्राम देवला स्थित चरन सिंह पुत्र श्री बातून सिंह निवासी ग्राम भनौता के मकान में पिछले करीब पांच वर्षाे से किराये पर रहता है। श्री चरन सिंह उपरोक्त के इसी मकान में वादी मुकदमा भी किराये पर परिवार सहित रहते हैं। दिनांक 07.04.2023 को वादी की पत्नी अपनी पुत्री उम्र करीब 02 वर्ष को कमरे पर ही छोडकर बाजार से सामान लेने गयी थी तभी अभियुक्त राघवेन्द्र उर्फ राघव उपरोक्त के द्वारा मौका पाकर उपरोक्त बच्ची का अपहरण कर अपने कमरे में छुपा लिया था तथा बाद में पकडे जाने के डर से शाल से मुंह बांधकर व गला घोंटकर बच्ची की हत्या कर दी थी तथा मृतका के शव को छिपाकर फेंकने के उद्देश्य से शव को एक पिट्ठू बैग में भरकर अपने कमरे में टांग दिया था और वादी मुकदमा के साथ मिलकर उपरोक्त बच्ची को ढूंढवाने का दिखावा कर रहा था। बच्ची के अपहरण के पीछे अभियुक्त का उद्देश्य बच्ची के पिता से दो लाख रुपये लेने का था।

अभियुक्त का विवरणः

राघवेन्द्र उर्फ राघव पुत्र सुग्रीव सिंह निवासी-मौहल्ला शास्त्रीनगर चितबडागांव, थाना चितबडा, गांव जनपद बलिया (उ0प्र0) वर्तमान पता-चरन सिंह पुत्र बातून सिंह का मकान, ग्राम देवला, थाना सूरजपुर, गौतमबुद्धनगर।

About Author

एक्सक्लूसिव खबरें