February 5, 2025

NCR Live News

Latest News updates

बिसरख पुलिस ने बंद मकानो में चोरी करने वाले गैंग का किया पर्दाफाश ,2 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का माल बरामद।

गौतमबुद्धनगर दिनांक 14.04.2023 को थाना बिसरख पुलिस द्वारा बंद मकानो में चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए 02 अभियुक्त 1.जावेद पुत्र अनवर निवासी मदरसे के पास नई आबादी, वार्ड नं0 21, कस्बा दादरी, थाना दादरी, गौतमबुद्धनगर को लाल कुँआ पुल के पास से व अभियुक्त राहुल पुत्र जगदीश वर्मा निवासी बाजार माधोदास, दिक्षित अस्पताल के पास कस्बा व थाना सिकन्द्राबाद, जिला बुलन्दशहर को अभियुक्त जावेद उपरोक्त की निशानदेही पर केसरीवाडा बडा बाजार सिकन्द्रबाद जिला बुलन्दशहर से मय चोरी के माल 04 सिक्के, 01 पायल, बच्चो के चाँद, सूरज, हाय, ढोलना समस्त सफेद धातू एवं 01 लेडिज अंगूठी पीली धातू एवं घटना में प्रयुक्त एक कार आई 10 रजि0नं0 UP14AR7724 बरामद हुए है। जिसके सम्बन्ध में थाना बिसरख पर मु0अ0सं0 281/2023 धारा 457/380/411/413 भादवि व मु0अ0सं0 123/2023 धारा 380/457 भादवि पंजीकृत है।

संक्षिप्त विवरण:
अभियुक्त जावेद शातिर किस्म का चोर है, जो अपने अन्य 02 साथियों के साथ मिलकर ताला लगे बंद मकानो में ताला तोडकर रात में चोरी करता है। अभियुक्तों द्वारा दिनांक 09.04.2023 को वादिया निवासी ग्रीन पार्क कॉलोनी, चिपियाना बुजुर्ग, गौतमबुद्धनगर के मकान में ताला तोडकर नगदी व जेवर चोरी किये गये थे एंव दिनांक 13.02.2023 से 15.02.2023 के मध्य वादी निवासी पंचलेक कॉलोनी नरेन्द्र नगर, चिपियाना बुजुर्ग, गौतमबुद्धनगर के मकान में रखे संदूक का ताला तोडकर घर में नगदी व जेवर चोरी किये गये थे। जिन्हे आज चोरी के माल के साथ गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त राहुल पेशे से सुनार है जो चोरों से चोरी का माल खरीदता है। इसके अन्य फरार साथियों को तलाश की जा रही है।
अभियुक्तों का विवरण:

1.जावेद पुत्र अनवर निवासी मदरसे के पास नई आबादी, वार्ड नं0 21, कस्बा दादरी, थाना दादरी, गौतमबुद्धनगर।
2.अभियुक्त राहुल पुत्र जगदीश वर्मा निवासी बाजार माधोदास, दिक्षित अस्पताल के पास कस्बा व थाना सिकन्द्राबाद, जिला बुलन्दशहर।

About Author

एक्सक्लूसिव खबरें