गौतमबुद्धनगर दिनाँक 20.04.23 को थाना दादरी पुलिस द्वारा आगामी निकाय चुनाव के दृष्टिगत चलाये जा रहे अभियान के दौरान 04 अभियुक्त 1.सन्दीप भाटी उर्फ भोलू पुत्र सुखबीर सिंह निवासी गाँव डाबरा, निकट चामुण्डा माता मन्दिर, थाना दादरी, गौतमबुद्धनगर 2.टीटू पुत्र कवँर सिंह निवासी गाँव डाबरा, निकट एचडीएफसी बैंक, थाना दादरी, गौतमबुद्धनगर 3.बोबी फागना पुत्र भूपेन्द्र सिंह निवासी बराही मन्दिर वाली गली, कस्बा व थाना सूरजपुर, गौतमबुद्धनगर 4.दीपक कुमार पुत्र दलबीर सिंह निवासी कुलसेरा निकट शिव मन्दिर, शिव इन्कलेव, आन्टी फार्म थाना ईकोटेक-3, गौतमबुद्धनगर को थाना क्षेत्र के रामपुर फतेहपुर मोड की ओर जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से चोरी के 110 पीस रियल मी बड्स एयर-2, 04 अवैध पिस्टल .32 बोर मय 05 जिन्दा कारतूस .32 बोर, 03 अवैध तमंचे .315 बोर, 01 पोनी .315 बोर मय 01 जिन्दा कारतुस .315 बोर, 02 अवैध तंमचे .12 बोर, 20,000 रूपये नगद व 01 ब्रेजा कार(सीजशुदा) बरामद हुए है। अभियुक्त सन्दीप भाटी उर्फ भोलू के द्वारा बताया गया कि ये रियल मी एयर बड्स यूनतई रियल-मी कम्पनी के वेयर हाउस डाबरा, दादरी, गौतमबुद्धनगर में काम करने वाले अजीत शर्मा पुत्र रविन्द्र कुमार निवासी बिहार जो यूनतई रियल-मी कम्पनी के वेयर हाउस डाबरा दादरी में मैनेजर के पद पर काम करता है, ने चोरी से निकलवाकर हमे बेचने के लिए दिये थे। जिसे बेचने पर मिलने वाले पैसो को हम आपस में बाट लेते। सन्दीप भाटी उर्फ भोलू के मोबाइल फोन को चैक करने पर रणदीप भाटी पुत्र स्व0 महेन्द्र भाटी निवासी ग्राम रिठौरी, थाना दादरी, गौतमबुद्धनगर के साथ वाहट्सएप वीडियों कॉल पर बात करते हुए वीडियों क्लिप मिली जिसके बारे मे पूछने पर अभियुक्त सन्दीप भाटी उर्फ भोलू ने बताया कि रणदीप भाटी परिवार से उनके पारिवारिक सम्बन्ध है। हमसे जो अस्लाह बरामद हुआ है वो हम शौक व हवाबाजी के लिए रखते है। ये असलाह मैनै सौरभ उर्फ सरफू उर्फ शाबू निवासी गढ़ी दादरी से काफी समय पहले खरीदे थे। अभियुक्तों के सम्बन्ध में अन्य जानकारी की जा रही है।
अभियुक्तों का विवरणः
1.सन्दीप भाटी उर्फ भोलू पुत्र सुखबीर सिंह निवासी गाँव डाबरा, निकट चामुण्डा माता मन्दिर, थाना दादरी, गौतमबुद्धनगर।
2.टीटू पुत्र कवँर सिंह निवासी गाँव डाबरा, निकट एचडीएफसी बैंक, थाना दादरी, गौतमबुद्धनगर।
3.बोबी फागना पुत्र भूपेन्द्र सिंह निवासी बराही मन्दिर वाली गली, कस्बा व थाना सूरजपुर, गौतमबुद्धनगर।
4.दीपक कुमार पुत्र दलबीर सिंह निवासी कुलसेरा निकट शिव मन्दिर, शिव इन्कलेव, आन्टी फार्म थाना ईकोटेक-3, गौतमबुद्धनगर।
पंजीकृत अभियोग का विवरणः
मु0अ0सं0 193/2023 धारा 414 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना दादरी, गौतमबुद्धनगर।
बरामदगी का विवरणः
1. 110 पीस रियल मी बड्स एयर-2
2. 04 अवैध पिस्टल .32 बोर मय 05 जिन्दा कारतूस .32 बोर।
3. 03 अवैध तमंचे .315 बोर।
4. 01 पोनी .315 बोर मय एक जिन्दा कारतुस .315 बोर।
5. 02 अवैध तंमचे .12 बोर।
6. 20,000 रूपये नगद
7. 01 ब्रेजा कार(सीजशुदा)
More Stories
दादरी पुलिस द्वारा अवैध गांजे की बिक्री करने वाला 1 अभियुक्त गिरफ्तार,कब्जे से 1 किलो 700 ग्राम अवैध गांजा बरामद।
बिसरख पुलिस और बदमाशो के बीच हुई पुलिस मुठभेड़,मुठभेड़ के दौरान 2 बदमाश गिरफ्तार।
ग्रेटर नोएडा थाना इकोटेक-3 पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले 5 चोरों को किया गिरफ्तार,कब्जे से चोरी की 9 मोटरसाइकिल,1 स्कूटर,1 छोटा हाथी(टाटा एस) व 3 अवैध चाकू बरामद।