February 5, 2025

NCR Live News

Latest News updates

नोएडा थाना सेक्टर-126 पुलिस ने चोरी की घटना का किया खुलासा , बावरिया गिरोह का शातिर चोर गिरफ्तार।

नोएडा दिनांक 19.01.2023 को थाना सेक्टर-126 नोएडा पर वादी द्वारा तहरीर दी गयी की दिनांक 23.11.22 को ईको वाहन में सवार अज्ञात लोगों द्वारा सवारी बिठाने के नाम पर वादी को वैन में बिठाकर, अपनी बातों में लगाकर वादी के बैग से ज्वैलरी चोरी कर ली गयी, वादी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 09/2023 धारा 379 भादवि पंजीकृत हुआ। उक्त घटना के शीघ्र अनावरण हेतु पुलिस टीमों का गठन किया गया था, जिसमें गठित टीम द्वारा इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के माध्यम से डाटा एकत्र किया गया एवं आस-पास के क़रीब 100 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की गई। बीट पुलिसिंग के माध्यम से लोकल इंटेलिजेंस से जानकारी लेते हुए संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की प्रभावी चेकिंग की गई, पुराने अपराधियों का डोजियर चेक किया गया, इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस टीम व मैनुअल इंटेलीजेंस व गोपनीय सूचना के आधार पर उक्त घटना का सफल अनावरण करते हुए दिनांक 02.05.2023 को घटना कारित करने वाले बावरिया गैंग के शातिर अभियुक्त सुरेन्द्र को थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बख्तावरपुर तिराहे के सामने सर्विस रोड सेक्टर-127 नोएडा के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से मुकदमा उपरोक्त से संबंधित 01 जोड़ी पाजेब चांदी की, 01 कमर पेटी चाँदी की व बाकी ज्वैलरी बेचकर अर्जित 1,500 रूपये नगद बरामद किये गये है। अभियुक्त सुरेन्द्र बावरिया गैंग का सक्रिय सदस्य है जिसके विरूद्ध चोरी की घटनाएं कारित करने के आधा दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत है।

अपराध करने का तरीकाः

अभियुक्त सुरेन्द्र उपरोक्त ने पूछताछ पर बताया कि वह अपने दो साथियों सोनू तथा संदीप उर्फ पुशा के साथ मिलकर एक गाड़ी में सवारियाँ बैठा लेते हैं और उनका बैग/सामान गाड़ी की बीच वाली सीट के नीचे रख देते हैं और हम दो लोग पीछे वाली सीट पर पहले से बैठे होते हैं और बीच वाली सीट पर सवारीयों को बैठा लेते हैं, हमारी गाड़ी की बीच वाली सीट कंपनी द्वारा फिटिंग सीट से चेंज करा कर ऊँची करा देते हैं ताकि बैग आसानी से सीट के नीचे आ जाये और फिर जो व्यक्ति गाड़ी चला रहा होता है वह तेज आवाज में गाना बजाता है और हम जो दो लोग पीछे बैठे होते हैं सवारी का बैग पीछे खींचकर उसका कीमती सामान निकाल लेते हैं और जिप पर फैवीक्विक डाल देते हैं उसके बाद आगे चलकर गाड़ी खराब होने का या पुलिस चेकिंग का बहाना करके सवारियों को उतार देते हैं इस प्रकार हम तीनों लोग मिलकर चोरी करते हैं और सामान/रूपयों को आपस में बांट लेते हैं। अभियुक्त सुरेन्द्र द्वारा बताये गये घटना में सम्मिलित उसके उसके दो साथियों सोनू व संदीप की गिरफ्तारी शीघ्र की जायेगी।
अभियुक्त का विवरणः

1.सुरेन्द्र पुत्र स्व0 सतवीर सिंह उम्र 46 वर्ष निवासी बहीदनगर मंसूरगढ़ी, थाना क्वारसी, जनपद अलीगढ़ वर्तमान पता रामाडेरी के पास, थाना कोतवाली देहात, बुलंदशहर, उ0प्र0।

About Author

एक्सक्लूसिव खबरें