दादरी गौतमबुद्धनगर । दिनांक 07.05.2023 को थाना दादरी पुलिस द्वारा, बीट पुलिसिंग के माध्यम से लोकल इंटेलिजेंस से जानकारी लेते हुए गोपनीय सूचना के आधार पर घरों में चोरी करने वाले अभियुक्त सोनू पुत्र नरेंद्र निवासी हरियाणा डेरी के पीछे मोहल्ला गगन विहार कस्बा व थाना दादरी को रूपवास बायपास टी प्वाइन्ट जीटी रोड के पास से गिरफ्तार किया गया है तथा घटना में संलिप्त एक बाल अपचारी को पुलिस संरक्षण में लिया गया है। कब्जे से एक मंगलसूत्र पीली धातु, तीन पायल सफेद धातु,चार सिक्के सफेद धातु, दो कडे सफेद धातु, चार बिछिया सफेद धातु, एक एलईडी टीवी एलजी कम्पनी, एक मोबाइल रियलमी कम्पनी बरामद किये गये।
बरामद सामान के सम्बन्ध मे पूछताछ करने पर अभियुक्त ने बताया कि हमने यह सामान दिनांक 06/05/2023 को मधुसूदन भवन के पास आनंद विहार कॉलोनी दादरी के एक घर से ताला तोड़कर चोरी किया था। बरामद माल के सम्बन्ध मे थाना दादरी पर मु0अ0स0 231/2023 धारा 380/454/411 भादवि पंजीकृत है।
अभियुक्त का विवरणः
सोनू पुत्र नरेंद्र निवासी हरियाणा डेरी के पीछे मोहल्ला गगन विहार कस्बा व थाना दादरी जिला गौतमबुद्धनगर ।
बरामदगी का विवरणः
कब्जे से एक मंगलसूत्र पीली धातु, तीन पायल सफेद धातु,चार सिक्के सफेद धातु, दो कडे सफेद धातु, पेरों की चार बिछिया सफेद धातु, एक एलईडी टीवी एलजी कम्पनी, एक मोबाइल रियलमी कम्पनी बरामद
More Stories
नोएडा थाना सेक्टर 20 पुलिस द्वारा चैन चोरी करने वाली 2 महिला गिरफ्तार।
ग्रेटर नोएडा थाना दनकौर पुलिस व टप्पेबाज बदमाशों के बीच हुई पुलिस मुठभेड,2 बदमाश गिरफ्तार।
नोएडा थाना सेक्टर 20 पुलिस व लुटेरे बदमाशों के बीच हुई पुलिस मुठभेड, मुठभेड के दौरान एक बदमाश गिरफ्तार।