February 5, 2025

NCR Live News

Latest News updates

सूरजपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता,नकली नोट छापने वाले गैंग का किया खुलासा,2अभियुक्त गिरफ्तार कब्जे से नकली करेंसी व नकली करेंसी बनाने के उपकरण,चोरी की मो.सा.व 3 सौ ग्राम गांजा बरामद।

ग्रेटर नोएडा थाना सूरजपुर ने बीट पुलिसिंग के माध्यम से लोकल इंटेलिजेंस से जानकारी लेते हुए गोपनीय सूचना के आधार पर दिनांक 06.05.2023 को पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुये साहिल कुमार उर्फ सुन्दर उर्फ संजू पुत्र रामसूरत निवासी-ग्राम मनियां थाना शाहगंज जनपद जौनपुर हाल पता-प्रवीन चपराना का मकान गुरुद्वारा रोड पैप्सी गोदाम के सामने कस्बा व थाना सूरजपुर जनपद गौतमबुद्धनगर उम्र करीब 27 वर्ष को कोर्ट परिसर सूरजपुर से तथा अभियुक्त शालू पुत्र राजेश निवासी-ग्राम अमराहट डेरा थाना अमराहट जिला कानपुर देहात हाल पता- शनि मन्दिर के सामने वाली गली ग्राम देवला थाना सूरजपुर जनपद गौतमबुद्धनगर उम्र 19 वर्ष को उसके किराये के कमरे ग्राम देवला से गिरफ्तार किया गया है।

अभियुक्त साहिल कुमार उपरोक्त के कब्जे से तीन सौ ग्राम गांजा, 5,000/-रुपये के नकली नोट (500 के 3 नोट, 200 के 1 नोट, 100 के 33 नोट) तथा गांजे की बिक्री से प्राप्त 10,490/-रुपये नगद व अभियुक्त शालू उपरोक्त के कमरे से चोरी की एक मोटर साइकिल स्प्लैण्डर प्लस रंग काला रजि0नं0 यूपी 16 सीआर 2181 बरामद हुई तथा दोनो अभियुक्तगण की निशांदेही पर नकली नोट छापने में प्रयुक्त एक कलर प्रिंटर, इस्तेमाल की हुई स्याही की डिब्बी तथा पेपर, 1000 रुपये के नकली नोट (100-100 के 10 नोट ) तथा 200 रुपये असली नोट (100-100 के दो नोट) बरामद हुए है, अभियुक्त साहिल कुमार उर्फ सुन्दर उर्फ संजू व शालू उपरोक्त शातिर किस्म के चोर/अपराधी है जो पूर्व में भी जेल जा चुके है। अभियुक्त शालू का भाई विजय तथा अभियुक्त साहिल कुमार उर्फ सुन्दर उर्फ संजू एक साथ जेल में बंद थे जहां पर अभियुक्त शालू के भाई विजय व साहिल कुमार उर्फ सुन्दर उर्फ संजू उपरोक्त की दोस्ती हो गयी और एक दूसरे के घऱ आना जाना हो गया। जेल से छूटने के बाद अभियुक्त शालू के दिमाग में नकली नोट छापने का विचार आया और अभियुक्त शालू द्वारा यूटयूब के माध्यम से नकली नोट बनाने की कला सीखी तथा अभियुक्त शालू ने साहिल कुमार उर्फ सुन्दर उर्फ संजू से बात कर नकली नोट छापने की योजना बनाई। अभियुक्त शालू कानपुर से आकर अपनी माता व भाई के पास ग्राम देवला में तथा साहिल कुमार उर्फ सुन्दर उर्फ संजू किराये का कमरा लेकर कस्बा सूरजपुर में रहने लगा। शालू व साहिल कुमार उर्फ सुन्दर उर्फ संजू द्वारा संयुक्त रुप से पैसे देकर 13500/-रुपये में अमेजॉन के माध्यम से कलर प्रिंटर, प्रिंटर में प्रयुक्त स्याही तथा नकली नोट छापने के लिए पेपर खरींदे। दोनो अभियुक्त मिलकर नकली नोट छापने लगे। अभियुक्त गण द्वारा अधिकतर 100-100 रुपये के नकली नोट छापे जाते थे जिन्हें दोनो अभियुक्तगण मिलकर बाजार में सामान खऱीदने आदि में चला देते थे इसके अतिरिक्त अभियुक्त साहिल कुमार उर्फ सुन्दर उर्फ संजू ग्राहको को गांजा बेचने के दौरान छुट्टे रुपयो के रुप में नकली रुपये देकर चला देता था। इसके अतिरिक्त दोनो अभियुक्त अपने साथी मोनू पुत्र रामकिशन निवासी- चम्पत कालोनी कस्बा सूरजपुर थाना सूरजपुर जनपद गौतमबुद्धनगर के साथ मिलकर मोटर साइकिल भी चोरी करते थे। अभियुक्त शालू व साहिल कुमार उर्फ सुन्दर उर्फ संजू ने अपने साथी मोनू पुत्र रामकिशन उपरोक्त के साथ मिलकर 20-25 दिन पहले कचहरी परिसर सूरजपुर से मोटर साइकिल स्प्लैण्डर प्लस रंग काला चोरी की गयी थी जिसके सम्बंध में थाना सूरजपुर पर मु0अ0सं0-208/2023 धारा 379 भादवि0 पंजीकृत किया गया है। इसके अतिरिक्त अभियुक्त शालू पूर्व में भी नकली शराब बनाने के अपराध में तथा साहिल कुमार उर्फ सुन्दर उर्फ संजू गांजा तस्करी आदि में जेल जा चुका है अभियुक्तगण के साथी मोनू पुत्र रामकिशन के विरुद्ध भी जनपद के विभिन्न थानो में लूट,चोरी, गांजा व अवैध शराब तस्करी से सम्बंधित अभियोग दर्ज है। वर्तमान में मोनू जेल में निरुद्ध है।

अभियुक्तों का विवरणः-

1.साहिल कुमार उर्फ सुन्दर उर्फ संजू पुत्र रामसूरत निवासी-ग्राम मनियां थाना शाहगंज जनपद जौनपुर हाल पता-प्रवीन चपराना का मकान गुरुद्वारा रोड पैप्सी गोदाम के सामने कस्बा व थाना सूरजपुर जनपद गौतमबुद्धनगर उम्र करीब 27 वर्ष
2. शालू पुत्र राजेश निवासी-ग्राम अमराहट डेरा थाना अमराहट जिला कानपुर देहात हाल पता- शनि मन्दिर के सामने वाली गली ग्राम देवला थाना सूरजपुर जनपद गौतमबुद्धनगर उम्र 19 वर्ष

प्रकाश में आये अभियुक्त का विवरण-
मोनू पुत्र रामकिशन निवासी- चम्पत कालोनी कस्बा सूरजपुर थाना सूरजपुर जनपद गौतमबुद्धनगर(वर्तमान में जेल में निरूद्ध है)

About Author

एक्सक्लूसिव खबरें