ग्रेटर नोएडा आज दिनांक 16.05.2023 को अपर पुलिस उपायुक्त महिला सुरक्षा सुश्री प्रीति यादव द्वारा थाना नॉलेज पार्क क्षेत्रान्तर्गत जी एन आई ओ टी इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज में साइबर सिक्योरिटी और वुमन सेफ्टी वर्कशॉप का आयोजन किया गया।
एडीसीपी महिला सुरक्षा सुश्री प्रीति यादव द्वारा जी एन आई ओ टी इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज* में उपस्थित सभी छात्रों /फेकल्टी को जागरूक करते हुये कहा गया कि *यदि आपके साथ कोई अप्रिय घटना घटित होती है जिसमें आपके आपके अधिकारों का हनन हो तो तत्काल आप वूमेन पावर लाइन-1090, चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 या पुलिस हेल्पलाइन नंबर डायल-112 पर तुरंत सूचित करे।
पुलिस सदैव आपकी सहायता के लिए तत्पर है। पुलिस से आपको डरने की आवश्यकता नही है। हम सभी खाकी वर्दी धारी आपकी सुरक्षा को लेकर कटिबद्ध है। इसके साथ ही सभी को किसी भी अप्रिय घटना से डरने के बजाय पुलिस से मदद लेने व पुलिस को सूचित करने के लिये प्रेरित किया गया।
*जागरूकता कार्यक्रम के दौरान सभी छात्रो को साइबर क्राइम के सम्बन्ध में जानकारी देते हुये साइबर हेल्पलाइन 1930 व साइबर से बचाव के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी तथा उपस्थित छात्रो को जागरूक करते हुये कहा गया कि अपने साथ घटित सभी अच्छी बुरी घटनाओ व साइबर बुलिंग होने पर अपने माता पिता के साथ शेयर करे। स्कूल में अपने टीचर को अपनी सारी बात बताये और अगर आपकी समस्या का कोई समाधान न हो तो पुलिस हेल्प लाइन पर भी आप सहायता ले सकते है जहां आपकी सारी बात गोपनीय रखते हुये तत्काल सहायता उपलब्ध करायी जाती है।
संस्थान की प्रिंसिपल प्रोफेसर डॉक्टर सविता मोहन ने अपने उद्घाटन भाषण में कहा कि आज के समय में महिलाओं को घर से बाहर निकलने से लेकर ऑनलाइन दुनिया में भी खुद को सुरक्षित रखना बहुत जरूरी है। महिलाओं को अपनी सेफ्टी के लिए अलर्ट रहना बहुत जरूरी है। जहां पर व्यक्तिगत सुरक्षा की बात आती है वहां पर आपकी शारीरिक शक्ति बहुत मायने रखती है पर आज के समय में वर्चुअल सुरक्षा भी बहुत आवश्यक है क्योंकि टेक्नोलॉजी के विकास के साथ-साथ सब कुछ साइबर वर्ल्ड पर हो रहा है इस कारण साइबर सुरक्षा का ज्ञान होना महिलाओं के लिए बहुत ही आवश्यक हैI
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर के निर्देशानुसार एडीसीपी महिला सुरक्षा के नेतृत्व में चलाए जा रहे जागरूकता अभियान का मुख्य उद्देश्य जनपद में अधिकांश महिलाओं व छात्रों को पुलिस कार्यवाही से अवगत कराना है, जिससे आपात/विषम स्थिति में बिना भय या संकोच के स्थिति का सामना कर सकें तथा अपनी बात पुलिस के समक्ष रख सकें।
More Stories
भारत का ऑपरेशन सिंदूर सफल, एयरस्ट्राइक में तबाह हुए लश्कर और जैश के हेडक्वार्टर,पहलगाम आतंकी हमले का लिया बदला।
सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने वाला युवक गिरफ्तार।
नशे की रोकथाम के लिए जागरूकता जरूरी: संध्या चंद्रसेन,नशा मुक्त अभियान के तहत निकाली गई रैली।