दनकौर÷बुधवार दिनांक 17 मई को किसान एकता संघ के कार्यकर्ताओ ने दनकौर कोतवाली के अन्तर्गत आने वाले गांव डेरीन खुबन,अटटा फतेहपुर,मुजखेडा आदि गांवों में विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष उम्मेद एडवोकेट के नेतृत्व में 28 मई की पदयात्रा को सफल बनाने के लिए किसानों से जनसंपर्क किया इस दौरान संगठन के ज़िलाध्यक्ष अरविंद सैकेटरी ने कहा किसान एकता संघ ज़ेवर से ज़िलाधिकारी कार्यालय तक किसानों की विभिन्न माँगे 64.7% अतिरिक प्रतिकर, 10% विकसित भूखण्ड,आबादी निस्तारण शिफ्टिंग प्लाटों पर लगी पेनल्टी,युवाओं को रोजगार,स्वास्थ्य,शिक्षा व आदि माँगो को लेकर 28 मई से पदयात्रा कर रहा है पदयात्रा का समापन 31 मई को किया जाएगा पदयात्रा ज़ेवर से चलकर रबुपूरा,दनकौर,खेरली नहर,परी चौक होते हुए ज़िलाधिकारी कार्यालय पर पहुँचेगी जनसंपर्क के दौरान पदयात्रा मे शामिल होने के लिए अपील की इस मौक़े पर उमरु प्रधान,मास्टर इंद्रपाल,पपे नागर,उम्मेद एडवोकेट,विक्रम नागर,जीतन नागर,आशु अटटा,अरविंद सैकेटरी,अकरम चौधरी,सरवर खान,शाहरुख़ खान,अब्दुल सलाम सहित आदि लोग मौजूद रहै
More Stories
गौतम बुद्ध नगर जनपद के प्रभारी मंत्री बृजेश सिंह की अध्यक्षता में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई संपन्न।
ग्रेनो प्राधिकरण की समीक्षा बैठक में औद्योगिक विकास मंत्री ने दिए निर्देश, आवंटियों के आवेदनों को तय समय में हल करें,लापरवाही पर होगी कार्रवाई : नंदी।
ग्रेनो में खुल सकता है वेस्टर्न सिडनी विवि का कैंपस,ऑस्ट्रेलियाई प्रतिनिधिमंडल ने दिया प्रस्ताव।