नोएडा गौतम बुध नगर दिनांक 18.05.2023 को थाना दनकौर पुलिस द्वारा बीमा पॉलिसी के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले 03 अभियुक्तों 1.किशन रावत पुत्र ओमप्रकाश 2.मनीष अरोडा पुत्र जगदीश अरोडा व 3.सचिन उर्फ राघव पुत्र गजेन्द्र सिंह को यमुना एक्सप्रेस-वे के गलगोटिया यूनिवर्सिटी कट से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों द्वारा नाम बदलकर बंद बीमा पॉलिसी को दोबारा शुरू कराने के नाम पर लोगों के साथ धोखाधडी की जाती थी। इनके द्वारा आवेदक विनोद कुमार मलिक से बीमा पॉलिसी के नाम पर धोखाधडी कर ली गयी थी जिसके सम्बन्ध में थाना दनकौर पर वादी द्वारा दिनांक 24/05/2022 को दी गई तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 159/22 धारा 420/467/468/471/411 भादवि पंजीकृत किया गया था। घटना के अनावरण हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया, जिसमें विवेचना से प्रकाश में आए अभियुक्तों का इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के माध्यम से डाटा एकत्र किया गया। लोकल इंटेलिजेंस सर्विलेंस, बीट पुलिसिंग व लोकल इंटेलिजेंस से जानकारी एकत्र कर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।
अभियुक्तों का विवरणः
1.किशन रावत पुत्र ओमप्रकाश निवासी गली नं0-6, रघुवरपुरा नं0-2, गाँधी नगर, दिल्ली।
2.मनीष अरोडा पुत्र जगदीश अरोडा निवासी इस्ट जवाहर नगर, लोनी रोड, निकट मेट्रो पीलर नं0-59, थाना लोनी, जनपद गाजियाबाद।
3.सचिन उर्फ राघव पुत्र गजेन्द्र सिंह निवासी मिलन गार्डन, गली नं0-8, निकट एन.डी पब्लिक स्कूल, सभापुर, दिल्ली।
More Stories
सूरजपुर पुलिस ने 3 वाहन चोरों को किया गिरफ्तार,कब्जे से चोरी की 3 मोटरसाइकिल व 2 अवैध चाकू बरामद।
बुलन्दशहर एटीएम बदलकर लोगों के रुपये निकालने वाले गिरोह के 3 शातिर सदस्य गिरफ्तार,कब्जे से 37 एटीएम कार्ड,2 मोबाइल फोन,अवैध असलहा,अवैध चाकू,घटना 1 मोटरसाइकिल व 1 गाडी बरामद।
थाना साइबर क्राइम नोएडा पुुलिस द्वारा वादी को डिजिटल अरेस्ट कर 1,70,00,000 रुपए की धोखाधड़ी/ठगी करने वाले गैंग के 3 साइबर अभियुक्त गिरफ्तार।