NCR Live News

Latest News updates

गौतमबुद्ध नगर डीएम मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में औद्योगिक संघों के प्रतिनिधियों की महत्वपूर्ण बैठक हुई संपन्न।

उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों के क्रम में डीएम मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न औद्योगिक संघों के प्रतिनिधियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। डीएम ने महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि जनपद में जो भी कारखाने हैं वह कारखाना अधिनियम के अंतर्गत संचालित होते हैं, इसीलिए सभी संचालकों के द्वारा कारखाना अधिनियम 1948 के तहत लाइसेंस प्राप्त करके ही कारखानों का संचालन किया जाए। उन्होंने कारखाना संचालकों को लाइसेंस प्रक्रिया के संबंध में बहुत ही विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराई और उनको लाइसेंस लेने के लिए प्रेरित किया। डीएम ने इस अवसर पर कारखाना संचालकों की समस्याओं का भी अनुश्रवण करते हुए उनके सुझाव प्राप्त किए और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि आज बैठक में कारखाना संचालकों के द्वारा जो समस्याएं उठाई गई हैं, उनका निस्तारण तत्काल करने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को यह भी निर्देश देते हुए कहा कि जनपद गौतम बुद्ध नगर के औद्योगिक विकास में कारखाना संचालकों का बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान है, इसलिए अधिकारीगण प्रदेश सरकार के द्वारा कारखाना संचालकों के हितार्थ जो योजनाएं संचालित की जा रही हैं, उनका लाभ उन तक आसानी के साथ पहुंचाने की कार्रवाई सुनिश्चित करें, ताकि जनपद के औद्योगिक विकास को और गति प्रदान की जा सके। इस महत्वपूर्ण का संचालन सहायक निदेशक कारखाना के सी कनौजिया के द्वारा किया गया। बैठक में आई आई ए, एनईए, एमएसएमई एवं हैंडलूम वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।

 

 

About Author