पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर के निर्देशानुसार पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा के निर्देशन व अपर पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा के पर्यवेक्षण में चलाये जा रहे विदेशी नागरिकों के सत्यापन/चेकिंग अभियान के अन्तर्गत थाना रबूपुरा पुलिस द्वारा दिनांक 06.06.2023 को थाना रबूपुरा क्षेत्रान्तर्गत खेरली गांव के पास सुपरटेक गोल्फ कन्ट्री सोसाईटी में अवैध रुप से रह रहे विदेशी मूल के 02 पुरुष व 01 महिला विदेशी नागरिकों को अभिरक्षा में लिया गया है। उपरोक्त सभी विदेशी नागरिकों को मेडिकल परीक्षण कराकर आवश्यक कार्यवाही हेतु एफआरआरओ आर.के.पुरम नई दिल्ली भेजा जा रहा है।’
विदेशी नागरिकों का विवरण-
1. RACHELLE DION हाल पता सुपरटैक गोल्फ कन्ट्री खेरली भाव थाना रबूपुरा गौतमबुद्धनगर
2. SOLOMON UDERIKE NIGERIAN हाल पता सुपरटैक गोल्फ कन्ट्री खेरली भाव थाना रबूपुरा गौतमबुद्धनगर
3. SUNDAY PAUL FRANCIS हाल पता सुपरटैक गोल्फ कन्ट्री खेरली भाव थाना रबूपुरा गौतमबुद्धनगर
More Stories
नोएडा थाना सेक्टर-113 पुलिस व बदमाश के बीच हुई पुलिस मुठभेड।
गौतमबुद्धनगर थाना साइबर क्राइम पुलिस द्वारा 2 शातिर साइबर अपराधी गिरफ्तार।
नोएडा थाना सेक्टर-24 पुलिस व चैन स्नैचर बदमाश के बीच हुई पुलिस मुठभेड़, एक बदमाश गिरफ्तार।