ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर थाना बीटा-2 द्वारा दिनांक 10.06.2023 को बीट पुलिसिंग के माध्यम से मिली गोपनीय सूचना के माध्यम से 01 वाहन चोर अभियुक्त रितिक कुमार पुत्र आनन्द को रामपुर गोलचक्कर के करीब 100 कदम पीछे सर्विस रोड से चोरी की मोटर साइकिल पैशन प्रो फर्जी नम्बर प्लेट लगी हुयी के साथ गिरफ्तार किया गया व अभियुक्त की निशादेही से चोरी की फर्जी नम्बर प्लेट लगी मोटर साइकिल हीरो ओमैक्स माल के पास से बरामद की गयी है।
घटना का विवरण
अभियुक्त शातिर किस्म का वाहन चोर है जो कि एनसीआर क्षेत्र में रेकी करके अपने सह-अभियुक्त बन्टी पुत्र ध्यान सिंह नि0 केडवा थाना सिंधावली अहिर जनपद बागपत के साथ मिलकर मोटर साइकिल चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है व चोरी की मोटर साइकिलों को पुलिस के पकडे जाने के डर से इंजन नम्बर , चेसिस नम्बर घिसकर मन-माफिक रजिस्ट्रेशन नम्बर डालकर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर चलाता है । सह-अभियुक्त बन्टी उपरोक्त की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
रितिक कुमार पुत्र आनन्द निवासी बूढेरा थाना बिनोली जिला बागपत
पंजीकृत अभियोग का विवरण
मु0अ0सं0 299/23 धारा 482/414 भादवि थाना बीटा-2 ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर
More Stories
दादरी पुलिस द्वारा अवैध गांजे की बिक्री करने वाला 1 अभियुक्त गिरफ्तार,कब्जे से 1 किलो 700 ग्राम अवैध गांजा बरामद।
बिसरख पुलिस और बदमाशो के बीच हुई पुलिस मुठभेड़,मुठभेड़ के दौरान 2 बदमाश गिरफ्तार।
ग्रेटर नोएडा थाना इकोटेक-3 पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले 5 चोरों को किया गिरफ्तार,कब्जे से चोरी की 9 मोटरसाइकिल,1 स्कूटर,1 छोटा हाथी(टाटा एस) व 3 अवैध चाकू बरामद।