नोएडा दिनांक 10.06.2023 को थाना सेक्टर-63 पुलिस द्वारा बीट पुलिसिंग के माध्यम से प्राप्त गोपनीय सूचना के आधार पर जे-6, सेक्टर-63, से जुआ खिलाने वाले 02 अभियुक्त 1. रफीक पुत्र मौ0 रशीद व 2. बब्बन पुत्र मोहनलाल को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से जुआ में प्रयुक्त एक बेल्ट कपड़े की, ताश के पत्ते, अखबार का पेज, एक पैन्सिल व 1,150 रुपये नगद बरामद हुए है।
घटना का विवरणः
अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम दोनों मिलकर नोएडा में कम्पनी क्षेत्र में आने-जाने वाले लोगों को रोककर उनसे एक कपड़े की बेल्ट लेकर उसमे कुन्दे को फंसाकर कुन्दे में पैन्सिल डालने को कहते है एवं पैसा लगवाते है। हम उनको बताते है कि यदि तुम्हारी पैन्सिल, कुन्दे के अन्दर होगी तो तुम जीत जाओगे और यदि बाहर निकल गयी तो तुम हार जाओगे और जब बैल्ट को खोलते है तो पैन्सिल बाहर निकल जाती है और राहगीर पैसे हार जाते है। दोनों अभियुक्त लोगों को जुआ खिलाकर लोगों से पैसा जीत लेते है।
अभियुक्तों का विवरणः
1. रफीक पुत्र मौ0 रशीद निवासी जेजे कॉलोनी, थाना नरैला, दिल्ली उम्र 39 वर्ष।
2. बब्बन पुत्र मोहनलाल निवासी मुकन्दपुर, थाना बलसवा, दिल्ली उम्र 54 वर्ष।
More Stories
बुलन्दशहर 2 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की 2 मोटरसाइकिल,1 स्कूटी व अवैध छुरी बरामद।
नोएडा थाना सेक्टर 58 पुलिस द्वारा लूट/चोरी की योजना बनाते हुये 4 मोबाईल स्नैचर गिरफ्तार,कब्जे से लूट का 1 मोबाईल फोन व अवैध शस्त्र बरामद।
बुलन्दशहर नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले 2 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार,कब्जे से 2 लैपटॉप,एक प्रिंटर व 14 मोबाइल बरामद।