नोएडा दिनांक 15.06.2023 को थाना सेक्टर 39 नोएडा पुलिस द्वारा, लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुये लूटी गयी 01 स्विफ्ट कार व घटना में प्रयुक्त 01 वैगनआर कार के साथ अभियुक्त विकास उर्फ काले पुत्र स्व0 प्रमोद सिंह 2. प्रीतम शर्मा पुत्र रविन्द्र शर्मा 3. संदीप सिंह पुत्र रमाकान्त सिंह को सेक्टर 37 चौराहा से गिरफ्तार किया गया है।
थाना सेक्टर 39 पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुये अभियुक्तों को चैकिंग के दौरान मु0अ0सं0 358/23 धारा 392 भादवि के अंतर्गत लूटी गयी कार से संबंधित संदिग्ध पाते हुए पकडा था एवं पकडें गये व्यक्तियों से पूछताछ की गयी तो बताया कि हम तीनों एवं हमारे साथी असरफ उर्फ गोलू ने दिनांक 29.05.2023 को रात्रि में सेक्टर 37 चौराहा से लूट ली थी। पूछताछ में बताया कि हम चारों व्यक्ति एक वैगनार कार में सवारी बैठाकर लूटपाट की घटनाओं को भी अंजाम देते हैं, दिनांक 29.5.2023 को वैगनार कार खराब होने के कारण लूटपाट करने के लिए हमने स्विफ्ट डिजायर गाडी को लूट लिया था।
अभियुक्तों का विवरणः
1. विकास उर्फ काले पुत्र स्व0 प्रमोद सिंह नि0 गांव कुरपोल थाना परसा जिला पटना बिहार हाल निवासी डीएन कालोनी मधुबन बिहार कुलेसरा थाना ईकोटेक 3 नोएडा गौतमबुद्ध नगर उम्र 26 वर्ष
2. प्रीतम शर्मा पुत्र रविन्द्र शर्मा नि0 मोहल्ला कालेज गेट ग्राम बक्सर थाना बक्सर जिला बक्सर बिहार हाल निवासी संजय विहार कालोनी बिकानेर कुलेसरा थाना ईकोटेक 3 नोएडा गौतमबुद्ध नगर उम्र करीब 28 वर्ष
3. संदीप सिंह पुत्र रमाकान्त सिंह नि0 डिडगांव थाना खितीपुर पोस्ट खितीपुर जिला गाजीपुर उ0प्र0 हाल निवास ग्राम हल्दौनी कुलेसरा थाना ईकोटेक 3 नोएडा उम्र 24 वर्ष
More Stories
दादरी पुलिस द्वारा अवैध गांजे की बिक्री करने वाला 1 अभियुक्त गिरफ्तार,कब्जे से 1 किलो 700 ग्राम अवैध गांजा बरामद।
बिसरख पुलिस और बदमाशो के बीच हुई पुलिस मुठभेड़,मुठभेड़ के दौरान 2 बदमाश गिरफ्तार।
ग्रेटर नोएडा थाना इकोटेक-3 पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले 5 चोरों को किया गिरफ्तार,कब्जे से चोरी की 9 मोटरसाइकिल,1 स्कूटर,1 छोटा हाथी(टाटा एस) व 3 अवैध चाकू बरामद।