ग्रेटर नोएडाआज दिनांक 17.06.2023 को थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा, इंटेलिजेंस सर्विलांस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुये लाठी डण्डों से मारपीट कर वादी व वादी के भाई को जानलेवा हमलाकर गम्भीर रूप से घायल कर देने वाले अभियुक्त धर्मेन्द्र पुत्र विरेन्द्र ग्राम दादूपुर थाना दनकौर हाल पता सै0 36 थाना बीटा 2 ग्रे0नो0 को एल्फा 1 मेट्रो स्टेशन थाना क्षेत्र बीटा 2 से गिरफ्तार किया गया है।
घटना का विवरण
दिंनाक 05.06.2023 को शाम के समय अभियुक्त धर्मेन्द्र व जितेन्द्र उर्फ लाला पुत्रगण वीरेन्द्र व तनिष्क पुत्र जितेन्द्र उर्फ लाला व अन्य 3-4 व्यक्तियों द्वारा 50 हजार रूपयों के लेन देन को लेकर अभियुक्त स्कार्पियो व जीप में सवार होकर मुकदमा वादी ईश्वर व सुशील कुमार पुत्रगण श्री धर्मवीर सिंह नि0 गण सैक्टर 36 के घर पर आकर साथ गाली गलौच करते हुए सरिया रॉड और हाकी से मारपीट की गयी जिसके सम्बन्ध में वादी द्वारा थाना बीटा 2 ग्रे0नो0 पर मु0अ0सं0 0293/2023 धारा 147/148/149/308/323/504/506/452/325 भादवि अभि0गण उपरोक्त के विरूद्ध पंजीकृत कराया गया था पीडित सुशील कुमार के सर व हाथ पैरों में गम्भीर चोटें आयी हैं।
अभियुक्त का विवरणः
धर्मेन्द्र पुत्र विरेन्द्र ग्राम दादूपुर थाना दनकौर हाल पता सै0 36 थाना बीटा 2 ग्रे0नो0 गौतमबुद्धनगर
More Stories
दादरी पुलिस द्वारा अवैध गांजे की बिक्री करने वाला 1 अभियुक्त गिरफ्तार,कब्जे से 1 किलो 700 ग्राम अवैध गांजा बरामद।
बिसरख पुलिस और बदमाशो के बीच हुई पुलिस मुठभेड़,मुठभेड़ के दौरान 2 बदमाश गिरफ्तार।
ग्रेटर नोएडा थाना इकोटेक-3 पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले 5 चोरों को किया गिरफ्तार,कब्जे से चोरी की 9 मोटरसाइकिल,1 स्कूटर,1 छोटा हाथी(टाटा एस) व 3 अवैध चाकू बरामद।