February 19, 2025

NCR Live News

Latest News updates

नोएडा-पाकिस्तान की सीमा हैदर की यूपी ATS कर रही जांच,सीमा हैदर के ISI और पाकिस्तानी आर्मी से जुड़े होने का शक।

नोएडा-पाकिस्तान की सीमा हैदर की यूपी ATS कर रही जांच
सभी सोशल मीडिया अकाउंट को ATS ने खंगाला
सीमा हैदर के सभी सोशल मीडिया अकाउंट खंगाले
सोशल मीडिया अकाउंट से जुड़े अधिकतर दिल्ली NCR के लोग
2 पासपोर्ट मिले थे,एक में सीमा नाम दूसरे में सीमा हैदर
सीमा हैदर ने कुछ जवानों को भी भेजी थी फ्रेंड रिकवेस्ट
ATS की पूछताछ में कई बयानों से भी पलटी सीमा हैदर
ATS की पूछताछ दौरन सीमा हैदर लगातार रोती रही
फोन के कई वीडियो और करीब 700 चैट डिलीट की गई
5वीं फेल सीमा ने ATS के सामने फर्राटेदार अंग्रेजी पढ़ी
सीमा हैदर के ISI और पाकिस्तानी आर्मी से जुड़े होने का शक
सचिन से पहले सीमा NCR के अन्य युवकों से बातचीत करती थी
यूपी ATS की जांच पर सभी की निगाहेँ टिकी है।

About Author

एक्सक्लूसिव खबरें