नोएडा-पाकिस्तान की सीमा हैदर की यूपी ATS कर रही जांच
सभी सोशल मीडिया अकाउंट को ATS ने खंगाला
सीमा हैदर के सभी सोशल मीडिया अकाउंट खंगाले
सोशल मीडिया अकाउंट से जुड़े अधिकतर दिल्ली NCR के लोग
2 पासपोर्ट मिले थे,एक में सीमा नाम दूसरे में सीमा हैदर
सीमा हैदर ने कुछ जवानों को भी भेजी थी फ्रेंड रिकवेस्ट
ATS की पूछताछ में कई बयानों से भी पलटी सीमा हैदर
ATS की पूछताछ दौरन सीमा हैदर लगातार रोती रही
फोन के कई वीडियो और करीब 700 चैट डिलीट की गई
5वीं फेल सीमा ने ATS के सामने फर्राटेदार अंग्रेजी पढ़ी
सीमा हैदर के ISI और पाकिस्तानी आर्मी से जुड़े होने का शक
सचिन से पहले सीमा NCR के अन्य युवकों से बातचीत करती थी
यूपी ATS की जांच पर सभी की निगाहेँ टिकी है।
More Stories
सीएम योगी आदित्यनाथ ने पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की प्रगति और कानून व्यवस्था की समीक्षा,दिए आवश्यक दिशा निर्देश,सरकारी जमीनों से तत्काल प्रभाव से हटवाएं अवैध कब्जेःसीएम योगी
जेवर विधायक ठा.धीरेन्द्र सिंह ने नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के शुभारंभ की तैयारियों को लेकर बैठक की,नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट न केवल प्रदेश के लिए,बल्कि देश के लिए गौरव का प्रतीक बनकर उभरेगा।
लखनऊ -प्रदेश में MBBS दाखिले की तीसरी काउंसिलिंग 6 अक्टूबर से होगी शुरू।