नोएडा दिनांक 18.07.2023 को थाना सेक्टर-20 नोएडा, पुलिस द्वारा बीट पुलिसिंग व मैनुअल इंटेलिजेंस की सहायता से चेकिंग के दौरान 03 शातिर वाहन चोर (1)सचिन पुत्र धनीराम (2)संतोष पुत्र स्व0 महेश व (3)ज्ञान शर्मा पुत्र स्व0 विनीत शर्मा को अट्टा अन्डरपास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से 02 चोरी की मोटर साइकिल (1) एच.एफ. डीलेक्स रजि0 नं0 सीजी 22 पी 0882 (2) हीरो होन्डा पेशन प्रो रजि0 नं0 यूपी 14 डी.एक्स 2096 व अभियुक्त सचिन के कब्जे से 01 अवैध तमंचा मय 01 जिन्दा कारतूस बरामद हुआ है।
पूछताछ के दौरान अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम तीनों ने यह एच0एफ0 डीलक्स मोटरसाइकिल तीन-चार दिन पहने ग्राम अट्टा व मोटरसाइकिल पैशन प्रो सेक्टर-18 से चुराई थी जिसको वह बेचने जा रहे थे। एक अन्य मोटरसाइकिल होन्डा साईन के बारे में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वह मोटरसाइकिल हमने 20 दिन पहले गांव अट्टा से चुराई थी, जिसे हमने दिल्ली के त्रिलोकपुरी नाले पर एक अन्जान व्यक्ति को 6 हजार रूपये में बेच दिया था, जिसके पैसे हमने आपस में बांट लिए थे।
अभियुक्तों का विवरणः
(1)सचिन पुत्र धनीराम निवासी कस्बा व थाना कमाल गंज, जिला फरूर्खाबाद वर्तमान पता हृदय अवाना का किराये का मकान, ग्राम अट्टा, सेक्टर-27, नोएडा उम्र-23 वर्ष।
(2)संतोष पुत्र स्व0 महेश निवासी सूरज का मकान ग्राम छिजारसी, नाजमा वाली गली, थाना सेक्टर-63 नोएडा उम्र 22 वर्ष।
(3)ज्ञान शर्मा पुत्र स्व0 विनीत शर्मा निवासी ग्राम जाड़ौल, थाना अनूपशहर, जिला बुलन्दशहर वर्तमान पता गली नं0-3, शर्मा का मकान, ग्राम निठारी, नोएडा उम्र 27 वर्ष।
More Stories
ग्रेटर नोएडा थाना बिसरख पुलिस और 25 हजार रुपये का इनामी वांछित बदमाश के बीच हुई पुलिस मुठभेड़।
थाना सूरजपुर पुलिस ने रैकी कर वाहन चोरी करने वाले 4 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार,कब्जे/निशादेही से लूटी गयी होंडा कार के कुल 9 पार्ट्स,1अवैध तमंचा मय कारतूस व 3 चाकू बरामद।
बुलन्दशहर बैंक खातों एवं UPI आईडी से धोखाधड़ी कर ठगी करने वाले 2 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार।