August 18, 2025

NCR Live News

Latest News updates

आवंटियों के काम बेवजह लटकाने वाले प्राधिकरण कर्मियों पर होगी कार्रवाई,सीईओ एनजी रवि कुमार की तरफ से सभी विभागों के लिए कार्यालय आदेश जारी।

ग्रेटर नोएडा। आवंटियों के कामों को बेवजह लटकाने वाले प्राधिकरण कर्मियों पर अब कड़ी कार्रवाई होगी। कर्मचारियों को आवंटियों के काम तय समय में ही निपटाना होगा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार की तरफ से इस बाबत कार्यालय आदेश जारी किया गया है।

दरअसल, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से आवंटियों को समय वृद्धि, मोर्टगेज परमिषन, नो-ड्यूज सर्टिफिकेट, पेमेंट अपडेशन, भूखंडों का चिन्हांकन डिमार्केशन, लीज डीड निष्पादन, ट्रांसफर मेमोरंडम, पेमेंट वेरीफिकेशन आदि कार्य कराने होते हैं। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार आवंटियों, किसानों व अन्य निवासियों से नियमित रूप से मिल रहे हैं। सीईओ के सामने यह शिकायत आई है कि इन सामान्य कार्यों के लिए बेवजह तय समय से अधिक विलंब किया जा रहा है। इससे आवंटी भी परेषान होता है और प्राधिकरण की छवि भी धूमिल होती है। इस तरह की शिकायतों पर सीईओ ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए सभी विभागों के लिए कार्यालय आदेश जारी किया है। सीईओ ने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया है कि वे अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को सचेत कर दें। भविष्य में इस प्रकार की कोई शिकायत आवंटी से प्राप्त हुई तो संबंधित अधिकारी या कर्मचारी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई के लिए संबंधित अधिकारी या कर्मचारी ही जिम्मेदार होंगे।

About Author