NCR Live News

Latest News updates

गौतमबुद्धनगर पुलिस ने की बड़ी करवाई,गैंगस्टर एक्ट के तहत कुख्यात सुंदर भाटी की 5 करोड़ की संपत्ति की गई जब्त।

पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह के नेतृत्व में अपराधियों के विरुद्ध लगातार कड़ी कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में आज दिनांक 08.08.2023 को पुलिस आयुक्त न्यायालय गौतमबुद्धनगर द्वारा 14 (1) गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई के अंतर्गत पारित आदेश के अनुपालन में थाना कासना पर पंजीकृत गैंगस्टर अभियोग मु0अ0सं0 336/2019 धारा 2 उ0प्र0 गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम के अन्तर्गत जनपद के दीर्घ अपराधवृत्त रखने वाले हिस्ट्रीशीटर अन्तर्जनपदीय पंजीकृत अपराधी गैंग आईडी-11 के गैंग लीडर सुदर भाटी पुत्र हुकुम सिंह भाटी निवासी घंघौला, थाना कासना, गौतमबुद्धनगर वर्तमान पता शशी गार्डन, पांडव नगर, दिल्ली एवं गैंग के 54 अन्य सदस्य आपराधिक इतिहास रखने वाले गिरोहबंद आरोपियों के विरूद्ध दिनांक 30/12/2019 को पंजीकृत हुआ!*
*संबंधित गैंग लीडर सुंदर भाटी की अचल सम्पत्ति-शशी गार्डन, दिल्ली स्थित 105 वर्ग गज निर्मित 4 मंजिला इमारत जिसकी कीमत लगभग 5 करोड़ को राज्य सरकार के पक्ष में कुर्क किया गया है। गैंग लीडर सुन्दर भाटी का पूर्व अपराधवृत्त लगभग 47 अभियोगों का है।

About Author