ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर दिनांक 25/26.08.2023 की रात्रि में थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा गोपनीय सूचना के आधार पर चेकिंग के दौरान अभियुक्त कपिल पुत्र भीमराज को नट मढैया गोलचक्कर, थाना क्षेत्र बीटा-2 से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से एक फर्जी नम्बर प्लेट लगी चोरी की मोटरसाइकिल स्पलेंडर नम्बर यूपी 37 एन 6093 बरामद की गई है।
अपराध का विवरणः
गिरफ्तार अभियुक्त कपिल शातिर किस्म का वाहन चोर है, जिसके द्वारा करीब 01 वर्ष पूर्व थाना सिम्भावली जिला हापुड से स्पलेंडर मोटरसाइकिल को चोरी करने की घटना को अंजाम दिया गया था जिसके सम्बन्ध में वादी द्वारा थाना सिम्भावली जिला हापुड पर मु0अ0सं0 78/2022 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया गया था। अभियुक्त कपिल उपरोक्त चोरी की मोटरसाइकिल को पुलिस से बचने के लिये फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर चला रहा था।
बरामदगी का विवरणः
1.एक मोटरसाइकिल स्पलेंडर नम्बर यूपी 37 एन 6093 चोरी की मु0अ0सं0 78/2022 धारा 379 भादवि थाना सिम्भावली, जिला हापुड़ से सम्बन्धित
2.एक फर्जी नम्बर प्लेट नं0 यूपी 16 सीक्यू 5332
अभियुक्त का विवरणः
कपिल पुत्र भीमराज निवासी ग्राम सरकपुर, थाना दनकौर, गौतमबुद्धनगर।
आपराधिक इतिहास का विवरणः
1.मु0अ0स0 78/2022 धारा 379 भादवि थाना सिम्भावली, जिला हापुड़।
2.मु0अ0सं0 444/2023 धारा 411/482 भादवि थाना बीटा-2, गौतमबुद्धनगर।
गिरफ्तार करने वाली टीमः
1. प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र थाना बीटा-2, गौतमबुद्धनगर।
2. उ0नि0 राहुल प्रतास सिंह थाना बीटा-2, गौतमबुद्धनगर।
3. है0का0 समय सिंह थाना बीटा-2, गौतमबुद्धनगर।
5. है0का0 विकास थाना बीटा-2, गौतमबुद्धनगर।
More Stories
नोएडा थाना सेक्टर-113 पुलिस व बदमाश के बीच हुई पुलिस मुठभेड।
गौतमबुद्धनगर थाना साइबर क्राइम पुलिस द्वारा 2 शातिर साइबर अपराधी गिरफ्तार।
नोएडा थाना सेक्टर-24 पुलिस व चैन स्नैचर बदमाश के बीच हुई पुलिस मुठभेड़, एक बदमाश गिरफ्तार।