नोएडा गौतमबुद्धनगर दिनांक 26/08/2023 को थाना सेक्टर-63 पुलिस द्वारा गोपनीय सूचना के आधार पर अभियुक्त कय्यूम पुत्र स्व0 नईम को सेक्टर-62 गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से तीन फर्जी ऑटो 1.रजि नं0 यूपी 14 ईटी 1284 2. यूपी 14 ईटी 0982 3. यूपी 14 ईटी 4432 बरामद हुए है।
अपराध करने का तरीकाः
अभियुक्त कय्यूम द्वारा चोरी किये गये ऑटो के पार्ट्स बदलकर फर्जी तरीके से ऑटो को थाना क्षेत्र व एनसीआर क्षेत्र में लोगों को बेचे व चलाये जा रहे थे। जिसको चेकिंग के दौरान थाना सेक्टर-63 पुलिस द्वारा 03 फर्जी ऑटो के साथ गिरफ्तार किया गया है।
अभियुक्त का विवरणः
कय्यूम पुत्र स्व0 नईम निवासी अखाडा वाला 30 फुटा, नियर शिव मन्दिर, गली नं0-11, अशोक विहार, थाना लोनी कोतवाली, जिला गाजियाबाद उम्र 30 वर्ष।
बरामदगी का विवरणः
03 फर्जी आटो 1.रजि नं0 यूपी 14 ईटी 1284 2. यूपी 14 ईटी 0982 3. यूपी 14 ईटी 4432
More Stories
नोएडा थाना सेक्टर-113 पुलिस व बदमाश के बीच हुई पुलिस मुठभेड।
गौतमबुद्धनगर थाना साइबर क्राइम पुलिस द्वारा 2 शातिर साइबर अपराधी गिरफ्तार।
नोएडा थाना सेक्टर-24 पुलिस व चैन स्नैचर बदमाश के बीच हुई पुलिस मुठभेड़, एक बदमाश गिरफ्तार।