नोएडा गौतमबुद्धनगर दिनांक 26/08/2023 को थाना सेक्टर-63 पुलिस द्वारा गोपनीय सूचना के आधार पर अभियुक्त कय्यूम पुत्र स्व0 नईम को सेक्टर-62 गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से तीन फर्जी ऑटो 1.रजि नं0 यूपी 14 ईटी 1284 2. यूपी 14 ईटी 0982 3. यूपी 14 ईटी 4432 बरामद हुए है।
अपराध करने का तरीकाः
अभियुक्त कय्यूम द्वारा चोरी किये गये ऑटो के पार्ट्स बदलकर फर्जी तरीके से ऑटो को थाना क्षेत्र व एनसीआर क्षेत्र में लोगों को बेचे व चलाये जा रहे थे। जिसको चेकिंग के दौरान थाना सेक्टर-63 पुलिस द्वारा 03 फर्जी ऑटो के साथ गिरफ्तार किया गया है।
अभियुक्त का विवरणः
कय्यूम पुत्र स्व0 नईम निवासी अखाडा वाला 30 फुटा, नियर शिव मन्दिर, गली नं0-11, अशोक विहार, थाना लोनी कोतवाली, जिला गाजियाबाद उम्र 30 वर्ष।
बरामदगी का विवरणः
03 फर्जी आटो 1.रजि नं0 यूपी 14 ईटी 1284 2. यूपी 14 ईटी 0982 3. यूपी 14 ईटी 4432
More Stories
ग्रेटर नोएडा थाना बिसरख पुलिस और 25 हजार रुपये का इनामी वांछित बदमाश के बीच हुई पुलिस मुठभेड़।
थाना सूरजपुर पुलिस ने रैकी कर वाहन चोरी करने वाले 4 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार,कब्जे/निशादेही से लूटी गयी होंडा कार के कुल 9 पार्ट्स,1अवैध तमंचा मय कारतूस व 3 चाकू बरामद।
बुलन्दशहर बैंक खातों एवं UPI आईडी से धोखाधड़ी कर ठगी करने वाले 2 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार।